{"_id":"697b692a4f4b477f7804154e","slug":"special-attention-should-be-given-to-making-education-accessible-and-affordable-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78393-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: शिक्षा को सुलभ और किफायती बनाने पर दिया जाए विशेष ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: शिक्षा को सुलभ और किफायती बनाने पर दिया जाए विशेष ध्यान
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र बोले - कौशल विकास पर आधारित होगी शिक्षा तभी मिलेगा रोजगार
स्वरांजलि
गुरुग्राम।
एक फरवरी को केंद्र सरकार अपना आम बजट पेश करने जा रही है, जिस पर देशभर के छात्रों की खास नजर है। छात्रों को उम्मीद है कि इस बार बजट में शिक्षा को सुलभ और किफायती बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि आर्थिक परेशानी के कारण कोई भी छात्र पढ़ाई से पीछे न रह जाए।
युवाओं का मानना है कि केवल किताबी पढ़ाई ही नहीं, बल्कि कौशल विकास और व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी है। इसलिए बजट में छात्रवृत्ति, शिक्षा ऋण, डिजिटल शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज के लिए ज्यादा प्रावधान किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
यातायात और इंटरनेट सेवाओं में दें विशेष रियायत
फरवरी में आने वाले बजट में शिक्षा और कौशल विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। इंटर्नशिप, ट्रेनिंग, वर्कशॉप और जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज के लिए अधिक धनराशि रखी जानी चाहिए, ताकि छात्र व्यावहारिक अनुभव पा सकें। - संदीप यादव
आने वाले बजट में शिक्षा को सुलभ और किफायती बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, अनुदान और कम ब्याज वाले शिक्षा ऋण बढ़ाए जाएं, ताकि आर्थिक परेशानी पढ़ाई में बाधा न बने। - वसुंधरा
बजट में छात्रों को राहत देने के लिए यातायात और इंटरनेट सेवाओं में विशेष रियायत दी जानी चाहिए, ताकि रोजाना कॉलेज आने-जाने और ऑनलाइन पढ़ाई का खर्च कम हो सके। बस, ट्रेन और मेट्रो पास पर छूट के साथ-साथ कैब सेवाओं में भी छात्रों के लिए रियायती दरें लागू की जाएं। - अतुल
Trending Videos
स्वरांजलि
गुरुग्राम।
एक फरवरी को केंद्र सरकार अपना आम बजट पेश करने जा रही है, जिस पर देशभर के छात्रों की खास नजर है। छात्रों को उम्मीद है कि इस बार बजट में शिक्षा को सुलभ और किफायती बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि आर्थिक परेशानी के कारण कोई भी छात्र पढ़ाई से पीछे न रह जाए।
युवाओं का मानना है कि केवल किताबी पढ़ाई ही नहीं, बल्कि कौशल विकास और व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी है। इसलिए बजट में छात्रवृत्ति, शिक्षा ऋण, डिजिटल शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज के लिए ज्यादा प्रावधान किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात और इंटरनेट सेवाओं में दें विशेष रियायत
फरवरी में आने वाले बजट में शिक्षा और कौशल विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। इंटर्नशिप, ट्रेनिंग, वर्कशॉप और जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज के लिए अधिक धनराशि रखी जानी चाहिए, ताकि छात्र व्यावहारिक अनुभव पा सकें। - संदीप यादव
आने वाले बजट में शिक्षा को सुलभ और किफायती बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, अनुदान और कम ब्याज वाले शिक्षा ऋण बढ़ाए जाएं, ताकि आर्थिक परेशानी पढ़ाई में बाधा न बने। - वसुंधरा
बजट में छात्रों को राहत देने के लिए यातायात और इंटरनेट सेवाओं में विशेष रियायत दी जानी चाहिए, ताकि रोजाना कॉलेज आने-जाने और ऑनलाइन पढ़ाई का खर्च कम हो सके। बस, ट्रेन और मेट्रो पास पर छूट के साथ-साथ कैब सेवाओं में भी छात्रों के लिए रियायती दरें लागू की जाएं। - अतुल