{"_id":"6970cbab78f804b17709dacc","slug":"the-government-is-running-paper-horses-for-the-bus-depot-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77741-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बस डिपो के लिए कागजी घोड़े दौड़ा रही सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बस डिपो के लिए कागजी घोड़े दौड़ा रही सरकार
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यू गुरुग्राम के सेक्टर-36ए में डिपो बनाने की योजना, कागजों तक ही सिमटी
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यूृ गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के न्यू गुरुग्राम इलाके में प्रस्तावित बस डिपो का सपना पिछले कई साल से अधूरा है। लोगों को इस योजना से राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता के चलते सिर्फ कागजों में योजना के घोड़े दौड़ रहे हैं। पुराने शहर में बने इस डिपो में वैकल्पिक व्यवस्था से बसों का संचालन हो रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं। इससे गोशाला स्थित बस डिपो पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है। प्रशासन शिकायत के समाधान में सिर्फ आश्वासन दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने सरकार से बस डिपो को जल्द से जल्द बनने की मांग की है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
कई साल पहले बस डिपो का होने वाला था, लेकिन अभी तक यह परियोजना कागजों में ही अटकी हुई है। इससे लोगों को बस पकड़ने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। - हरि सिंह, धनकोट
हर साल बस डिपो बनने की बात होती है, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं होता। पुराने बस डिपो में यात्री सुविधाओं की कमी है। रोडवेज बस डिपो को लेकर गंभीर नहीं है। - संजय ठकराल, शिव सेना नेता
शहर में बस डिपो काफी पहले बन जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक फाइलों में है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकार को जल्द कदम उठाना चाहिए। - वीएमके सिंह, पूर्व महासचिव, सनसिटी आरडब्ल्यूए
बस में डिपो नहीं होने के कारण खासतौर पर महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार को पुराने और न्यू गुरुग्राम में डिपो जल्द बनवाना चाहिए। -देवइंद, दौलताबाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यूृ गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के न्यू गुरुग्राम इलाके में प्रस्तावित बस डिपो का सपना पिछले कई साल से अधूरा है। लोगों को इस योजना से राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता के चलते सिर्फ कागजों में योजना के घोड़े दौड़ रहे हैं। पुराने शहर में बने इस डिपो में वैकल्पिक व्यवस्था से बसों का संचालन हो रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं। इससे गोशाला स्थित बस डिपो पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है। प्रशासन शिकायत के समाधान में सिर्फ आश्वासन दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने सरकार से बस डिपो को जल्द से जल्द बनने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई साल पहले बस डिपो का होने वाला था, लेकिन अभी तक यह परियोजना कागजों में ही अटकी हुई है। इससे लोगों को बस पकड़ने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। - हरि सिंह, धनकोट
हर साल बस डिपो बनने की बात होती है, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं होता। पुराने बस डिपो में यात्री सुविधाओं की कमी है। रोडवेज बस डिपो को लेकर गंभीर नहीं है। - संजय ठकराल, शिव सेना नेता
शहर में बस डिपो काफी पहले बन जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक फाइलों में है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकार को जल्द कदम उठाना चाहिए। - वीएमके सिंह, पूर्व महासचिव, सनसिटी आरडब्ल्यूए
बस में डिपो नहीं होने के कारण खासतौर पर महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार को पुराने और न्यू गुरुग्राम में डिपो जल्द बनवाना चाहिए। -देवइंद, दौलताबाद