{"_id":"693ebc88cd853521750a772e","slug":"thousands-of-workers-left-their-vote-chor-throne-and-participated-in-the-mega-rally-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74521-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ विशाल महारैली में शामिल होने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए। काफिले में 10 बसों सहित 200 से अधिक वाहन शामिल रहे।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव और हाल के विधानसभा चुनावों में ईवीएम मैनिपुलेशन, सीसीटीवी फुटेज नष्ट किए गए और एसआईआर के जरिये विपक्षी मतदाताओं के नाम काटे गए। कांग्रेस पार्टी ने अगस्त से हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें पांच करोड़ से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए गए। महारैली में जुटी भीड़ ने साबित कर दिया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में चोरी, हेरा-फेरी और अनियमितताओं का पर्दाफाश करके भाजपा और चुनाव आयोग की मिली भगत की पोल खोल दी है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता, देश की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर के नेतृत्व में कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन से कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने कहा कि जब जनता के वोट पर डाका डालकर चुनावों से खिलवाड़ हो तो चुप रहना अपराध बन जाता है। यह लड़ाई किसी राजनीतिक दल की नहीं बल्कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र के संविधान, हर नागरिक के संवैधानिक अधिकार वोट की रक्षा और राष्ट्र के भविष्य का संघर्ष है।
Trending Videos
गुरुग्राम। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ विशाल महारैली में शामिल होने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए। काफिले में 10 बसों सहित 200 से अधिक वाहन शामिल रहे।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव और हाल के विधानसभा चुनावों में ईवीएम मैनिपुलेशन, सीसीटीवी फुटेज नष्ट किए गए और एसआईआर के जरिये विपक्षी मतदाताओं के नाम काटे गए। कांग्रेस पार्टी ने अगस्त से हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें पांच करोड़ से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए गए। महारैली में जुटी भीड़ ने साबित कर दिया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में चोरी, हेरा-फेरी और अनियमितताओं का पर्दाफाश करके भाजपा और चुनाव आयोग की मिली भगत की पोल खोल दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता, देश की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर के नेतृत्व में कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन से कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने कहा कि जब जनता के वोट पर डाका डालकर चुनावों से खिलवाड़ हो तो चुप रहना अपराध बन जाता है। यह लड़ाई किसी राजनीतिक दल की नहीं बल्कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र के संविधान, हर नागरिक के संवैधानिक अधिकार वोट की रक्षा और राष्ट्र के भविष्य का संघर्ष है।