{"_id":"691a2567a527bbf009010d7b","slug":"training-program-to-implement-national-education-policy-starts-today-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72347-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। डाइट गुरुग्राम में सोमवार को राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए रोडमैप विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। यह प्रशिक्षण सरोज कुमार दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम सह प्रिंसिपल डाइट गुरुग्राम के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। आईफआईसी विंग के सदस्य डॉ. ओमबीर यादव ने बताया कि प्रशिक्षण दो चरणों में होगा, जिसमें पहला चरण 17 से 19 नवंबर तक गुरुग्राम खंड के प्रधानाचार्यों के लिए और दूसरा चरण 20 से 22 नवंबर तक पटौदी, फर्रुखनगर व सोहना खंड के प्रधानाचार्यों के लिए आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु रणनीतिक योजना, विद्यालय नेतृत्व की भूमिका, प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों की जिम्मेदारियों, तथा एनसीएफ-2023 के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कला समेकित शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न विषयों में कला के समावेश द्वारा पढ़ाई को रुचिकर और प्रभावी बनाने पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय नेतृत्व को सशक्त करने, कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह प्रशिक्षण गुरुग्राम जिले के विद्यालय मुखियाओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Trending Videos
गुरुग्राम। डाइट गुरुग्राम में सोमवार को राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए रोडमैप विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। यह प्रशिक्षण सरोज कुमार दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम सह प्रिंसिपल डाइट गुरुग्राम के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। आईफआईसी विंग के सदस्य डॉ. ओमबीर यादव ने बताया कि प्रशिक्षण दो चरणों में होगा, जिसमें पहला चरण 17 से 19 नवंबर तक गुरुग्राम खंड के प्रधानाचार्यों के लिए और दूसरा चरण 20 से 22 नवंबर तक पटौदी, फर्रुखनगर व सोहना खंड के प्रधानाचार्यों के लिए आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु रणनीतिक योजना, विद्यालय नेतृत्व की भूमिका, प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों की जिम्मेदारियों, तथा एनसीएफ-2023 के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कला समेकित शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न विषयों में कला के समावेश द्वारा पढ़ाई को रुचिकर और प्रभावी बनाने पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय नेतृत्व को सशक्त करने, कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह प्रशिक्षण गुरुग्राम जिले के विद्यालय मुखियाओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।