सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Two accused arrested for stealing from houses by posing as deaf and dumb

Gurugram News: गूंगा-बहरा बनकर घरों से चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 06:23 PM IST
विज्ञापन
Two accused arrested for stealing from houses by posing as deaf and dumb
विज्ञापन
19 वारदातों का हुआ खुलासा, चोरी के सामान को कोरियर और ट्रेन से भेज देते थे चेन्नई
loader

पांच साल से चोरी की वारदातों को दे रहे हैं अंजाम, दिल्ली से गुरुग्राम और फरीदाबाद रहता था निशाने पर

संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गूंगा-बहरा बनकर घरों से चोरी की वारदात करने के दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-43 ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आंध्र प्रदेश के जिला चित्तूर के बोड़ी गुड़ापल्ली गांव निवासी सी.बाबू और प्रभु के रूप में हुई है। आरोपी चोरी के सामान को कोरियर से चेन्नई अपने अन्य साथियों के पास भेज देते थे। आरोपी दिल्ली से फरीदाबाद और गुरुग्राम में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। नौ सितंबर को एक पीड़ित की शिकायत पर डीएलएफ फेज-तीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि नौ सितंबर को डीएलएफ फेज-तीन, यू-ब्लॉक में उनके एक घर से दो लैपटॉप और एक मोबाइल चोरी हो गया। अपराध शाखा सेक्टर-43 इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली के कालका गढ़ी से सी. बाबू और प्रभु को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिल्ली में किराये पर रहते हैं। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली से गुरुग्राम और फरीदाबाद के क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी करने के लिए वह घरों में गूंगे-बहरे बनने का नाटक करते हैं। इस दौरान वह अपने हाथ में एक डायरी और पर्ची रखते हैं। नाटक करते हुए वह घरों व पीजी में जाते हैं और उनकी रेकी करनी शुरू कर देते हैं।

रेकी करने के बाद वह अच्छे कपड़े और मास्क लगाकर सुबह तीन से चार बजे के बीच में रेकी करने वाले घरों में जाते हैं। वहां से लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लेते हैं। चोरी हुए सामान को बेचने के लिए कोरियर और अपने अन्य साथियों की मदद से ट्रेन से चेन्नई ले जाते हैं। ये चोरी किए हुए सामान के पार्ट्स निकालकर भी बेचते हैं। आरोपियों ने 19 वारदातों का खुलासा किया है। बीते पांच साल से वह इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed