{"_id":"68c860ec69cba1344b027ada","slug":"two-other-accused-arrested-in-the-case-of-shooting-a-meat-seller-gurgaon-news-c-26-1-fbd1020-51450-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मीट विक्रेता को गोली मारने के मामले में दो अन्य आरोपी धरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मीट विक्रेता को गोली मारने के मामले में दो अन्य आरोपी धरे
विज्ञापन

विज्ञापन
- पहले भी मामले में 12 आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। मीट विक्रेता को गोली मारने के मामले में दो अन्य आरोपियों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में खेड़ीपुल निवासी हर्ष व कुलदीप शामिल हैं। इनसे पूछताछ में पता चला कि दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर आए और मीट विक्रेता व अन्य पर पत्थरों से हमला किया। दोनों आरोपी पिछले नौ महीने से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागे हुए थे। इनको अपराध शाखा टीम ने तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। इससे पहले मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में ओल्ड फरीदाबाद इलाके के रहने वाले अनवर ने दिसंबर 2024 में ओल्ड थाना पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें कहा गया कि उनकी मीट मार्केट में दुकान है। शिकायतकर्ता के अनुसार छह दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर अनवर ने शिकायत पुलिस को दी। इसी रंजिश में प्रदीप, सलमान व उनके अन्य साथियों ने शिकायतकर्ता और उसके पिता से मारपीट कर गोली चला दी। अनवर के पिता के पैर में गोली लगी थी। ओल्ड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। मीट विक्रेता को गोली मारने के मामले में दो अन्य आरोपियों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में खेड़ीपुल निवासी हर्ष व कुलदीप शामिल हैं। इनसे पूछताछ में पता चला कि दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर आए और मीट विक्रेता व अन्य पर पत्थरों से हमला किया। दोनों आरोपी पिछले नौ महीने से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागे हुए थे। इनको अपराध शाखा टीम ने तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। इससे पहले मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में ओल्ड फरीदाबाद इलाके के रहने वाले अनवर ने दिसंबर 2024 में ओल्ड थाना पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें कहा गया कि उनकी मीट मार्केट में दुकान है। शिकायतकर्ता के अनुसार छह दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर अनवर ने शिकायत पुलिस को दी। इसी रंजिश में प्रदीप, सलमान व उनके अन्य साथियों ने शिकायतकर्ता और उसके पिता से मारपीट कर गोली चला दी। अनवर के पिता के पैर में गोली लगी थी। ओल्ड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन