{"_id":"692d9f1ef70a52618d01def4","slug":"two-women-fight-at-the-registration-counter-of-the-civil-hospital-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73499-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: नागरिक अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर दो महिलाओं में मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: नागरिक अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर दो महिलाओं में मारपीट
विज्ञापन
विज्ञापन
कहासुनी मारपीट में बदली...चश्मा तोड़ा और कार्ड फाड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में सोमवार सुबह करीब 11 बजे पंजीकरण काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब दो महिलाओं के बीच कार्ड बनवाने को लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों महिलाएं अपनी बारी जल्दी आने के तनाव में थीं। इसी दौरान लाइन में आगे बढ़ने को लेकर पहले विवाद हुआ, फिर बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। वहां खड़े मरीजों के अनुसार मारपीट के दौरान एक महिला का चश्मा तोड़ने के साथ पंजीकरण कार्ड भी फाड़ दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर आरोप लगाती रहीं। घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सक और पीएमओ मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाएं अस्पताल की कार्यप्रणाली को बाधित करती हैं और मरीजों को अनावश्यक परेशानी होती है। पीएमओ ने दोनों पक्षों को समझने के लिए दोनों महिलाओं को नजदीकी पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में सोमवार सुबह करीब 11 बजे पंजीकरण काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब दो महिलाओं के बीच कार्ड बनवाने को लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों महिलाएं अपनी बारी जल्दी आने के तनाव में थीं। इसी दौरान लाइन में आगे बढ़ने को लेकर पहले विवाद हुआ, फिर बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। वहां खड़े मरीजों के अनुसार मारपीट के दौरान एक महिला का चश्मा तोड़ने के साथ पंजीकरण कार्ड भी फाड़ दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर आरोप लगाती रहीं। घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सक और पीएमओ मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाएं अस्पताल की कार्यप्रणाली को बाधित करती हैं और मरीजों को अनावश्यक परेशानी होती है। पीएमओ ने दोनों पक्षों को समझने के लिए दोनों महिलाओं को नजदीकी पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन