{"_id":"68c5b038013a0ce5100975dc","slug":"villagers-caught-seven-tractors-for-dumping-slaughterhouse-waste-in-the-fields-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-106295-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: खेतों में बूचड़खानों का मल फेंकने पर ग्रामीणों ने पकड़े सात ट्रैक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: खेतों में बूचड़खानों का मल फेंकने पर ग्रामीणों ने पकड़े सात ट्रैक्टर
संवाद न्यूज एजेंसी, गुरुग्राम
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर झिरका। मेवात क्षेत्र में बूचड़खानों से निकले मल को बिना नंबर वाले ट्रैक्टरों द्वारा खेतों में डालकर प्रदूषण व दुर्गंध फैलाने का मामला सामने आया है। जिसे ग्रामीणों द्वारा देर रात ट्रैक्टरों को पकड़ने का मामला प्रकाश में आया है ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। ग्रामीण द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद इस संबंध में मेवात संयुक्त संघर्ष समिति ने थाना फिरोजपुर झिरका के एसडीएम और एसएचओ को लिखित शिकायत दी है।
उपमंडल अधिकारी ना. लक्ष्मी नारायण को संयुक्त संघर्ष समिति के चेयरमैन चौधरी फजरूदीन बेसर सहित क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने बताया कि गत रात्रि करीब 10–12 ट्रैक्टर बूचड़खानों का मल भरकर मांडीखेड़ा से लाए और क्षेत्र में खेतों में डाल रहे थे। वापसी के दौरान ग्राम चकरंगाला के जाकिर पुत्र सुलेमान, हाकम पुत्र इशाक व अन्य ने बदबू की शिकायत पर ट्रैक्टरों को रोक लिया। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर सूचना दी, पुलिस को सूचना देने पर कई चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने सात ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर दिया, जबकि अन्य ट्रैक्टर मौके से भाग निकले।
समिति ने आरोप लगाया कि बूचड़खानों के मालिक व ट्रैक्टर चालक मिलकर इलाके में गंदगी फैलाकर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। समिति ने पुलिस को बताया कि उनके पास ट्रैक्टरों को रुकवाने का वीडियो प्रमाण भी सुरक्षित है, जिसे पेश किया जा सकता है।
समिति ने मांग की है कि संबंधित बूचड़खानों के मालिकों, ट्रैक्टर चालकों व षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
जिले की सड़कों पर दौड़ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर और ट्राॅली
क्षेत्र के युवा नौजवान समाजसेवियों का कहना है कि पुलिस बाइक पर नंबर नहीं होने की सूरत में तुरंत चालान काट देती है जबकि सात ट्रैक्टर जो बिना नंबरों के हैं, ट्रॉली जो बिना नंबरों के हैं, वे जिले की सड़कों पर दौड़ रही हैं। उन्हें किसी भी पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है।
क्षेत्र के लोगों द्वारा रात्रि के समय जो ट्रैक्टर पकड़े गए हैं। उसे बाबत तक शिकायत दी गई है जिसे पुलिस प्रशासन के लिए फॉरवर्ड कर दिया गया है। नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही बूचड़खानों की रात्रि के समय भी जांच की जाएगी और मल कहां फेंका जा रहा है। इस बाबत भी पूरी रिपोर्ट ली जाएगी।
- लक्ष्मी नारायण, एसडीएम, फिरोजपुर झिरका
पुलिस के पास इस बाबत कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- निखिल शर्मा, थाना प्रबंधक सदर, फिरोजपुर झिरका

Trending Videos
फिरोजपुर झिरका। मेवात क्षेत्र में बूचड़खानों से निकले मल को बिना नंबर वाले ट्रैक्टरों द्वारा खेतों में डालकर प्रदूषण व दुर्गंध फैलाने का मामला सामने आया है। जिसे ग्रामीणों द्वारा देर रात ट्रैक्टरों को पकड़ने का मामला प्रकाश में आया है ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। ग्रामीण द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद इस संबंध में मेवात संयुक्त संघर्ष समिति ने थाना फिरोजपुर झिरका के एसडीएम और एसएचओ को लिखित शिकायत दी है।
उपमंडल अधिकारी ना. लक्ष्मी नारायण को संयुक्त संघर्ष समिति के चेयरमैन चौधरी फजरूदीन बेसर सहित क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने बताया कि गत रात्रि करीब 10–12 ट्रैक्टर बूचड़खानों का मल भरकर मांडीखेड़ा से लाए और क्षेत्र में खेतों में डाल रहे थे। वापसी के दौरान ग्राम चकरंगाला के जाकिर पुत्र सुलेमान, हाकम पुत्र इशाक व अन्य ने बदबू की शिकायत पर ट्रैक्टरों को रोक लिया। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर सूचना दी, पुलिस को सूचना देने पर कई चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने सात ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर दिया, जबकि अन्य ट्रैक्टर मौके से भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति ने आरोप लगाया कि बूचड़खानों के मालिक व ट्रैक्टर चालक मिलकर इलाके में गंदगी फैलाकर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। समिति ने पुलिस को बताया कि उनके पास ट्रैक्टरों को रुकवाने का वीडियो प्रमाण भी सुरक्षित है, जिसे पेश किया जा सकता है।
समिति ने मांग की है कि संबंधित बूचड़खानों के मालिकों, ट्रैक्टर चालकों व षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
जिले की सड़कों पर दौड़ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर और ट्राॅली
क्षेत्र के युवा नौजवान समाजसेवियों का कहना है कि पुलिस बाइक पर नंबर नहीं होने की सूरत में तुरंत चालान काट देती है जबकि सात ट्रैक्टर जो बिना नंबरों के हैं, ट्रॉली जो बिना नंबरों के हैं, वे जिले की सड़कों पर दौड़ रही हैं। उन्हें किसी भी पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है।
क्षेत्र के लोगों द्वारा रात्रि के समय जो ट्रैक्टर पकड़े गए हैं। उसे बाबत तक शिकायत दी गई है जिसे पुलिस प्रशासन के लिए फॉरवर्ड कर दिया गया है। नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही बूचड़खानों की रात्रि के समय भी जांच की जाएगी और मल कहां फेंका जा रहा है। इस बाबत भी पूरी रिपोर्ट ली जाएगी।
- लक्ष्मी नारायण, एसडीएम, फिरोजपुर झिरका
पुलिस के पास इस बाबत कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- निखिल शर्मा, थाना प्रबंधक सदर, फिरोजपुर झिरका