{"_id":"6963afe6dce6e598e505197b","slug":"water-supply-has-been-disrupted-for-three-days-with-residents-relying-on-tankers-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-76931-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: तीन दिन से पानी आपूर्ति ठप, टैंकर के सहारे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: तीन दिन से पानी आपूर्ति ठप, टैंकर के सहारे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों का कहना-जलापूर्ति बंद होने की कोई पूर्व सूचना नहीं मिली
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यू गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बसे न्यू गुरुग्राम और ओल्ड गुरुग्राम के कई इलाकों में पिछले तीन दिन से पीने का पानी नहीं आने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति बाधित होने से घरेलू कामकाज व घर के लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी नहीं आने के कारण लोगों को टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
निवासियों के अनुसार, जल आपूर्ति बंद होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। टैंकर मंगवाने पर अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। वहीं, कई सोसाइटियों और कॉलोनियों में टैंकर भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहे। स्थानीय लोगों ने जलापूर्ति विभाग से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
पिछले दो दिन से जल संकट बना हुआ है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टैंकरों से काम चलाना पड़ रहा है। - राजबाला सांगवान, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, इंपीरियल गार्डन सेक्टर-102
पिछले तीन दिन से पानी की आपूर्ति बदहाल है। आज तो एक बूंद भी आपूर्ति नहीं हुई। पंप ऑपरेटर का कहना है कि चंदू के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। - मनोज भारद्वाज आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर-4
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
पानी की आपूर्ति को लेकर बहुत बुरा हाल है। सर्दी में जब पानी की खपत कम है फिर भी जल संकट से सेक्टर-4-7 की करीब 15 हजार आबादी जूझ रही है। पहले प्लांट में मरम्मत के कार्य को लेकर पानी बंद किया गया था। अब पाइपलाइन टूटने की बात के कारण जलापूर्ति बंद है। - धर्म सागर, संरक्षक आरडब्ल्यूए, सेक्टर-4
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
चंदू बुढ़ेरा में मास्टर पाइपलाइन टूटने से कई क्षेत्रों में पानी संकट
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के चंदू बुढ़ेरा नहरी पानी शोधन संयंत्र की एक मास्टर पाइपलाइन टूटी गई। इससे सेक्टर-84 से 114 और पुराने शहर की कई कॉलोनियों में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। जीएमडीए की टीम पाइप को ठीक करने में लगी हुई है और देर रात तक ठीक होने की उम्मीद है। जीएमडीए के अनुसार, चंदू बुढ़ेरा नहरी पानी शोधन संयंत्र से एक मास्टरलाइन सेक्टर-84 से 115 और पुराने शहर के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। शुक्रवार की देर रात अचानक से पानी की लाइन सिंक होने से ब्लास्ट कर गई। ऐसे में सप्लाई बंद करना पड़ा। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा समेत पूरी टीम पाइप को ठीक कराने में लगी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मास्टर-लाइन से पानी निकालने के बाद लाइन को ठीक करा दिया जाएगा। ब्यूरो
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यू गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास बसे न्यू गुरुग्राम और ओल्ड गुरुग्राम के कई इलाकों में पिछले तीन दिन से पीने का पानी नहीं आने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति बाधित होने से घरेलू कामकाज व घर के लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी नहीं आने के कारण लोगों को टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
निवासियों के अनुसार, जल आपूर्ति बंद होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। टैंकर मंगवाने पर अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। वहीं, कई सोसाइटियों और कॉलोनियों में टैंकर भी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहे। स्थानीय लोगों ने जलापूर्ति विभाग से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले दो दिन से जल संकट बना हुआ है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टैंकरों से काम चलाना पड़ रहा है। - राजबाला सांगवान, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, इंपीरियल गार्डन सेक्टर-102
पिछले तीन दिन से पानी की आपूर्ति बदहाल है। आज तो एक बूंद भी आपूर्ति नहीं हुई। पंप ऑपरेटर का कहना है कि चंदू के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। - मनोज भारद्वाज आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर-4
पानी की आपूर्ति को लेकर बहुत बुरा हाल है। सर्दी में जब पानी की खपत कम है फिर भी जल संकट से सेक्टर-4-7 की करीब 15 हजार आबादी जूझ रही है। पहले प्लांट में मरम्मत के कार्य को लेकर पानी बंद किया गया था। अब पाइपलाइन टूटने की बात के कारण जलापूर्ति बंद है। - धर्म सागर, संरक्षक आरडब्ल्यूए, सेक्टर-4
चंदू बुढ़ेरा में मास्टर पाइपलाइन टूटने से कई क्षेत्रों में पानी संकट
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के चंदू बुढ़ेरा नहरी पानी शोधन संयंत्र की एक मास्टर पाइपलाइन टूटी गई। इससे सेक्टर-84 से 114 और पुराने शहर की कई कॉलोनियों में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। जीएमडीए की टीम पाइप को ठीक करने में लगी हुई है और देर रात तक ठीक होने की उम्मीद है। जीएमडीए के अनुसार, चंदू बुढ़ेरा नहरी पानी शोधन संयंत्र से एक मास्टरलाइन सेक्टर-84 से 115 और पुराने शहर के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। शुक्रवार की देर रात अचानक से पानी की लाइन सिंक होने से ब्लास्ट कर गई। ऐसे में सप्लाई बंद करना पड़ा। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा समेत पूरी टीम पाइप को ठीक कराने में लगी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मास्टर-लाइन से पानी निकालने के बाद लाइन को ठीक करा दिया जाएगा। ब्यूरो