सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Gurugram: Wall collapsed in a house under construction, four workers were buried; one died during treatment

Gurugram: निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट की मिट्टी खिसकने से ढह गई दीवार, चार मजदूर दबे; उपचार के दौरान एक की मौत

अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 08 May 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
सार

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार मजदूरों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।

Gurugram: Wall collapsed in a house under construction, four workers were buried; one died during treatment
पुलिस मामले की जांच में जुटी - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

गुरुग्राम के सेक्टर-27 में बुधवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट की मिट्टी ढहकर दीवार गिरने से चार मजदूर दब गए। वहीं, पास ही काम कर रहे आठ मजदूर हादसे का शिकार होने से बच गए। मौके पर मौजूद मजदूर, ठेकेदार व मकान मालिक ने रेस्क्यू करके मजदूरों को दीवार के नीचे से बाहर निकाला।

Trending Videos


इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार मजदूरों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। दो मजदूर अस्पताल में उपचाराधीन हैं और एक मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार राजमिस्त्री सहित एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार की शाम लगभग पांच बजे के सेक्टर-27 में स्थित मकान नंबर-173 में निर्माणाधीन मकान में बेसमेंट को खोदकर दीवार बनाई जा रही थी। इसी दौरान मिट्टी ढ़हने से मकान की दीवार गिर गई और काम कर रहे चार मजदूर नीचे दब गए।

मौके पर मौजूद मकान मालिक, ठेकेदार और मजदूरों ने मिलकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान पश्चिम बंगाल निवासी 42 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई।

स्थानीय पार्षद विकास यादव ने बताया कि जिस मकान के बेसमेंट की खुदाई की गई थी। कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद पानी एकत्रित हो गया था। ऐसे में साथ में बने मकान को नुकसान से बचाने के लिए बेसमेंट में दीवार बनाई जा रही थी।

इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं, सेक्टर-29 थाना के प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि दीवार ढहने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। दीवार ढहने मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी और आगामी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed