Delhi NCR Rains: तेज हवा के साथ जोरदार बारिश-ओलावृष्टि... दो की मौत और 11 घायल, कई जगह बिजली रही गुल
कई जगह ओले गिरे हैं। तेज हवाएं चलने की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है।तेज बारिश होने की वजह से कई जगह जलभराव हुआ, जिससे लोग जहां-तहां फंस गए हैं। दफ्तरों से काम करके घर लौट रहे लोग सड़क पर जाम लगने से परेशान हो रहे हैं।

विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की देर शाम अचानक मौसम बदला। धूल भरी तेज हवा चलने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। कई जगह ओले गिरे हैं। तेज हवाएं चलने की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। तेज बारिश होने की वजह से जलभराव हुआ और कई जगह पेड़ भी गिर गए, इससे यातायात की स्थिति भी बिगड़ गई। अचानक बारिश और ओले गिरने से लोग जहां-तहां सिर छिपाते हुए नजर आए। उधर, बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 22 वर्षीय एक युवक और एक विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई।

राजधानी दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट बदला। रात 8:00 के आसपास तेज हवाओं के बीच धूल भरी आंधी चली। इस दौरान हुई बारिश में कई इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिली। इसने दिल्ली वालों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन जनजीवन प्रभावित भी हुआ। मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय नमी के टकराव के कारण हुआ है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण पूर्व जिला में 8:00 से रात के 10:00 बजे बारिश और तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है। नोएडा में भी तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश और बिजली कड़की।
ग्रेनो में छठवें एवेन्यू में आंधी से इलेक्ट्रिक शॉफ्ट का ग्लास टूटा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित छठवें एवेन्यू में आंधी से इलेक्ट्रिक शॉफ्ट का ग्लास टूट गया, इसके साथ ही टॉवर के बाहर लगे पोल भी टूट कर गिर गए। तेज आंधी से नुकसान हुआ है। वहीं तेज आंधी व बारिश की वजह से नोएडा के सेक्टर 45 की खजूर कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई तथा इस घटना में एक युवक घायल होना बताया जा रहा है।
इन इलाकों की बिजली गुल
दिल्ली में आंधी, ओले और बारिश के कारण कई इलाकों जैसे बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर, बुराड़ी में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली की लाइनों पर पेड़ और टहनियां गिरने से बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा, ताकि किसी को बिजली का करंट नहीं लगे। टाटा पावर-डीडीएल की ओर से कहा गया है कि त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) सेवा संबंधी शिकायतों का तेजी से समाधान कर रही हैं।
दिल्ली में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी3 में बारिश के दौरान ऐसे हालात रहे।
#WATCH | Gusty winds and heavy rainfall hit Delhi, as it experiences a change in weather.
— ANI (@ANI) May 21, 2025
Visuals from T3 of Indira Gandhi International Airport. pic.twitter.com/eOlVDelNZr
दिल्ली में तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण तीन मूर्ति मार्ग पर एक पेड़ उखड़ गया।
#WATCH | Delhi: A tree uprooted at Teen Murti Marg as the city receives gusty wind, heavy rainfall and hailstorm. pic.twitter.com/JtySqurVs2
— ANI (@ANI) May 21, 2025
खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें विलंबित
तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें विलंबित हुईं है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH | Delhi: Some flights delayed as Delhi received gusty winds, heavy rainfall and hailstorm. Visuals from Terminal 3 of Indira Gandhi International (IGI) Airport. pic.twitter.com/GzNEcv1RwR
— ANI (@ANI) May 21, 2025
#WATCH | Delhi receives gusty winds, heavy rainfall and hailstorm. Visuals from Teen Murti Marg. pic.twitter.com/W8AilLs4eS— ANI (@ANI) May 21, 2025
दिल्ली में आंधी-बारिश में दो लोगों की मौत, 11 घायल
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 22 वर्षीय एक युवक और एक विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम 11 लोग घायल हो गए।