{"_id":"6943527762830b32fd0b5487","slug":"if-you-drive-faster-than-60-km-h-in-the-fog-you-ll-receive-a-traffic-ticket-when-you-get-home-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: कोहरे में 60 किमी प्रति घंटा से तेज चले तो घर पहुंचेगा चालान, इन मार्गों से गुजरते वक्त रखें ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: कोहरे में 60 किमी प्रति घंटा से तेज चले तो घर पहुंचेगा चालान, इन मार्गों से गुजरते वक्त रखें ध्यान
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 18 Dec 2025 06:32 AM IST
विज्ञापन
file pic
विज्ञापन
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर कोहरे में निर्धारित की गई गति से तेज चलने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे में हादसों को नियंत्रित करने के लिए यहां भारी वाहनों की अधिकतम रफ्तार 40 और हल्के वाहनों की 60 किमी प्रति घंटा करने की एडवाइजरी जारी की है। इसमें अब एनएचएआई की तरफ से इसका उल्लंघन करने वालों पर ओवर स्पीड में चालान की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि कोहरे के दाैरान अधिकतम गति सीमा को कम किया गया है। आने वाले दिनों में कोहरे के बढ़ने की संभावना है। ऐसे सुरक्षा को देखते हुए इस मामले में तय की गई स्पीड से तेज चलने पर यह कार्रवाई की जाएगी। इससे लोग तय गति के अंदर ही वाहन चलाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह टीमें रहेंगी सक्रिय ः प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि कोहरे के दाैरान अतिरिक्त सावधानी के लिए छह पेट्रोलिंग टीम को लगाया गया है। यह डीएमई और ईपीई पर नजर रखेंगी। इसमें पुलिस की टीमें भी साथ रहेंगी। टोल और रेस्ट क्षेत्र में भी यह टीम जाकर लोगों को सावधानी से चलने और गति की सीमा के बारे में जानकारी देगी। इससे वाहन चालकों को फायदा होगा।
सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने के साथ होगी कार्रवाई
कोहरे में कई बार एक्सप्रेसवे और हाईवे के किनारे खड़े वाहन हादसे का कारण बनते हैं। दृश्यता कम होने पर लोगों को वह दिखते नहीं और टक्कर होने व जान जाने का भी खतरा बना रहता है। एनएचएआई के अनुसार इस प्रकार के वाहनों को अनाउंसमेंट कर हटाया जाएगा।
साथ ही इस प्रकार के वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। इसे रोकने के लिए एनएचएआई के पेट्रोलिंग वाहन भ्रमणशील रहेंगे और सड़क किनारे वाहन दिखने पर उन्होंने वहां से हटाया जाएगा। एक्सप्रेसवे और हाईवे पर खड़े वाहन हादसे का कारण बने तो उन पर केस भी दर्ज किया जाएगा।