{"_id":"5d744c8d8ebc3e01767f40e1","slug":"mcd-truck-crushed-two-brothers-one-dead","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमसीडी के ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक, चालक ट्रक समेत फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमसीडी के ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक, चालक ट्रक समेत फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Trainee Trainee
Updated Sun, 08 Sep 2019 06:04 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीऱ
- फोटो : फाइल फोटो
पूर्वी दिल्ली के पटपडग़ंज इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को एमसीडी के ट्रक ने सब्जी लेने जा रहे दो भाइयों को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद दोनों भाइयों को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे भाई की स्थिति गंभीर है।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त रमेश के रूप में हुई है। जबकि हादसे में घायल युवक का नाम गौरव है। मूलरूप से गांव मिल्कतारुपुर, बदायूं, यूपी के रहने वाले दोनों परिवार के साथ गली नंबर-7 चंदर विहार, मंडावली में रहते है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे दोनों अपने-अपने रिक्शा से गाजीपुर मंडी में सब्जी लेने जा रहे थे। इस बीच दोनों गाजीपुर फुटओवर ब्रिज के पास एमसीडी के ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई, जहां रमेश की मौत हो गई। गौरव का अस्पताल में इलाज जारी है।