{"_id":"696424360ebd7ddd5301c4e3","slug":"a-group-of-students-returning-from-bhimtal-to-delhi-vehicle-fell-into-a-ditch-injuring-16-children-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Road Accident: भीमताल से दिल्ली लौट रहा था छात्र-छात्राओं का दल, बेकाबू होकर खाई में गिरा वाहन, 16 बच्चे घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Road Accident: भीमताल से दिल्ली लौट रहा था छात्र-छात्राओं का दल, बेकाबू होकर खाई में गिरा वाहन, 16 बच्चे घायल
अमर उजाला नेटवर्क, भीमताल (नैनीताल)/ दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 12 Jan 2026 04:00 AM IST
विज्ञापन
सार
अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है।
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीमताल से दिल्ली वापस जा रहा छात्र-छात्राओं से भरा टेंपो ट्रेवलर रविवार शाम 5:30 बजे अनियंत्रित होकर बोहराकून के पास 50 फुट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को रस्सी और हाथ पकड़ कर खाई से बाहर निकाला। वाहन में 24 छात्र-छात्राएं, दो शिक्षक और एक चालक था। पुलिस के मुताबिक कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
Trending Videos
दिल्ली से छात्र-छात्राओं का दल अपने टीचरों के साथ घूमने के लिए भीमताल आया था। रविवार शाम सभी दिल्ली लौट रहे थे। बोहराकून के पास एक कार ने टेंपो ट्रेवलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस बीच कार को बचाने के चलते टायर रोड से उतरा और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन खाई में एक पेड़ के बीचोबीच जा फंसा और बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में बस में सवार 16 विद्यार्थी घायल हो गए। भीमताल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर एक घंटे में घायल 16 बच्चों को भवाली सीएचसी पहुंचाया।
गंभीर घायल निखिल (16), दिवा (15), अंशुल (16) और एंजेल (16) सभी निवासी वैशाली, दिल्ली को हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया गया। मृदुल, अरनाया, मयंक, काव्या, आयुष यादव, आदित्य, विराट, आकाश, आराध्या, मुदित और नमन को हल्की चोट आने पर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
लक अमित कुमार ने बताया कि कार को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ। सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ हेमंत मर्तोलिया ने बताया कि हादसे में घायल चार छात्रों को हल्द्वानी रेफर कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल ने घटना स्थल और सीएचसी में पहुंचकर घायलों से हादसे के संबंध में जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है।