सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Fraudster used to cheat young women by befriending them on pretext of marriage

जज्बातों से खिलवाड़: सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती, फिर होती ये मांग...जाल में फंसी युवतियों को मिला बस सबक

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 11 Jan 2026 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। वह मैट्रिमोनियल साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए युवतियों से दोस्ती
करता था। जानें क्यों पुलिस ने उस पर कार्रवाई की है।

Fraudster used to cheat young women by befriending them on pretext of marriage
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने मैट्रिमोनियल साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाले एक जालसाज को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दशमीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पूछताछ कर रही है।

Trending Videos

जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि शालीमार बाग की रहने वाली 30 साल की युवती ने साइबर सेल में ठगी की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक युवक ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उससे दोस्ती की और शादी करने का झांसा देकर उससे साढ़े 86 हजार रुपये की ठगी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने 14 अक्तूबर 2025 को ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। निरीक्षक दिनेश दहिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने शादी डॉट कॉम और इंस्टाग्राम से आरोपी की जानकारी हासिल की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रुपये की लेन-देन से पता चला कि आरोपी ने ठगी की गई राशि लेने के बाद उसे यूपीआई के जरिए रुपये को दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर किया। पुलिस ने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी की लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल की। जिसमें पता चला कि आरोपी राजपुरा पटियाला पंजाब में मौजूद है। तकनीकी जांच करते हुए पुलिस ने 8 जनवरी को 31 साल के दशमीत सिंह को कनिका गार्डन राजपुरा पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसकी खर्चीली जीवनशैली के कारण उसे पैसों की जरूरत थी। इसी उद्देश्य से उसने शादी डॉट कॉम और इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें शादी का झांसा देकर ठगी करने लगा। उसने बताया कि वह इन रुपयों को महंगी शराब खरीदने एवं पार्टियों पर खर्च की।

उसने बताया कि पहले वह दिल्ली के जनकपुरी में रहता था, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बार-बार अपना जगह बदलने लगा। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य मामलों एवं शिकायतों में आरोपी की संलिप्तता की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी स्नातक तक शिक्षित है एवं वर्तमान में एक निजी कंपनी में डिस्पैच मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed