{"_id":"6963d2669fb463052b00d84d","slug":"man-arrested-for-befriending-young-women-on-the-pretext-of-marriage-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-119826-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: शादी का झांसा देकर युवतियों से दोस्ती कर ठगने वाला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: शादी का झांसा देकर युवतियों से दोस्ती कर ठगने वाला गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
- उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने आरोपी को पंजाब से किया गिरफ्तार
- मैट्रिमोनियल साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए युवती से करता था दोस्ती
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने मैट्रिमोनियल साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाले जालसाज को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दशमीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि शालीमार बाग की रहने वाली 30 साल की युवती ने साइबर सेल में ठगी की शिकायत की। बताया कि एक युवक ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उससे दोस्ती की और शादी करने का झांसा देकर उससे साढ़े 86 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने 14 अक्तूबर 2025 को ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने शादी डॉट कॉम और इंस्टाग्राम से आरोपी की जानकारी ली। रुपये की लेन-देन से पता चला कि आरोपी राशि लेने के बाद उसे यूपीआई के जरिए रुपये को दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर किया है। पुलिस ने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी के लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल की। पता चला कि आरोपी राजपुरा पटियाला पंजाब में मौजूद है। पुलिस ने 8 जनवरी को 31 साल के दशमीत सिंह को कनिका गार्डन राजपुरा पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसकी खर्चीली जीवनशैली के कारण उसे पैसों की जरूरत थी। इसी उद्देश्य से उसने शादी डॉट कॉम और इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें शादी का झांसा देकर ठगी करने लगा। उसने बताया कि वह इन रुपयों को महंगी शराब खरीदने एवं पार्टियों पर खर्च की। उसने बताया कि पहले वह दिल्ली के जनकपुरी में रहता था, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बार-बार अपना जगह बदलने लगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी स्नातक तक शिक्षित है एवं वर्तमान में एक निजी कंपनी में डिस्पैच मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
Trending Videos
- मैट्रिमोनियल साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए युवती से करता था दोस्ती
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने मैट्रिमोनियल साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाले जालसाज को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दशमीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि शालीमार बाग की रहने वाली 30 साल की युवती ने साइबर सेल में ठगी की शिकायत की। बताया कि एक युवक ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उससे दोस्ती की और शादी करने का झांसा देकर उससे साढ़े 86 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने 14 अक्तूबर 2025 को ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने शादी डॉट कॉम और इंस्टाग्राम से आरोपी की जानकारी ली। रुपये की लेन-देन से पता चला कि आरोपी राशि लेने के बाद उसे यूपीआई के जरिए रुपये को दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर किया है। पुलिस ने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी के लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल की। पता चला कि आरोपी राजपुरा पटियाला पंजाब में मौजूद है। पुलिस ने 8 जनवरी को 31 साल के दशमीत सिंह को कनिका गार्डन राजपुरा पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसकी खर्चीली जीवनशैली के कारण उसे पैसों की जरूरत थी। इसी उद्देश्य से उसने शादी डॉट कॉम और इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें शादी का झांसा देकर ठगी करने लगा। उसने बताया कि वह इन रुपयों को महंगी शराब खरीदने एवं पार्टियों पर खर्च की। उसने बताया कि पहले वह दिल्ली के जनकपुरी में रहता था, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बार-बार अपना जगह बदलने लगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी स्नातक तक शिक्षित है एवं वर्तमान में एक निजी कंपनी में डिस्पैच मैनेजर के पद पर कार्यरत है।