सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Mega civil defence mock drill in Delhi 50-50 schools identified in each district hospitals also on alert

Delhi : मेगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आज, हर जिले में 50-50 स्कूल किए गए चिन्हित; अस्पताल भी रहेंगे अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Wed, 07 May 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
सार

इस मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए मंगलवार को दिल्ली में दिनभर अलग-अलग जगहों पर उच्च स्तरीय बैठक चलती रही। इसमें दिल्ली के सभी जिलों में 50-50 स्कूलों में, दिल्ली के सबसे बड़े लोक नायक अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में ड्रिल करने का फैसला लिया गया। 

Mega civil defence mock drill in Delhi 50-50 schools identified in each district hospitals also on alert
दिल्ली में बुधवार को मॉक ड्रिल - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार के निर्देश पर बुधवार को होने वाले मेगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान दिल्ली में जल-थल-नभ पर नजर रहेगी। दिल्ली की सभी सिविक एजेंसियों के साथ सुरक्षा एजेंसियों सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। यह एजेंसियां किसी भी प्रकार के आपदा से निपटने के लिए सतर्क रहेंगी।

Trending Videos

इस मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए मंगलवार को दिल्ली में दिनभर अलग-अलग जगहों पर उच्च स्तरीय बैठक चलती रही। इसमें दिल्ली के सभी जिलों में 50-50 स्कूलों में, दिल्ली के सबसे बड़े लोक नायक अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में यह ड्रिल करने का फैसला लिया गया। जिला अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में कुछ जगहों को चिन्हित कर ड्रिल करने का आदेश दिया है। इन स्थानों पर शाम चार बजे यह ड्रिल होगा। वहीं लोक नायक अस्पताल के डिजास्टर वार्ड में दोपहर 12 बजे ड्रिल होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुछ ऐसा होगा ड्रिल
1. हवाई हमले की चेतावनी सायरन
-हवाई हमले के सायरन की आवाजों को सुनकर निकटतम आश्रय स्थानों की पहचान करना व उनमें छुपना शामिल होगा।
- एक बुनियादी आपातकालीन किट तैयार रखना होगा। इसमें अतिरिक्त बैटरी के साथ टॉर्च, पानी की बोतलें, लंबे समय तक चलने वाले खाद्य पदार्थ, प्राथमिक चिकित्सा किट
 

ड्रिल के दौरान क्या करें
- तुरंत बाहरी गतिविधियां बंद करें और निकटतम आश्रय की ओर बढ़ें। जब तक आवश्यक न हो, फोन का उपयोग करने से बचें

नागरिक और छात्र प्रशिक्षण
-बच्चों को आपातकालीन प्रतिक्रिया की बातें सिखाएं - नीचे झुकना और अपने सिर को ढकना। घर, स्कूल या पड़ोस में सुरक्षित स्थानों की पहचान करना, मामूली चोटों का इलाज या सीपीआर जैसी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों का अभ्यास करना।

यह न करें
बच्चों या खुद के लिए इन अभ्यासों के महत्व को नजरअंदाज न करें। यह न मानें कि दूसरे आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे।

3. क्रैश ब्लैकआउट उपाय
सभी खिड़कियों पर मोटे ब्लैकआउट पर्दे या ब्लाइंड लगाएं। ब्लैकआउट के दौरान अपने घर को बिना रोशनी के काम करने के लिए तैयार करें। गहरे रंग के कपड़े या कार्डबोर्ड जैसी रोशनी को रोकने वाली सामग्री का उपयोग करें।
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास किसी भी अपरिचित गतिविधि की सूचना अधिकारियों को दें। स्थानीय सुविधाओं के बारे में संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें।

बचाव के लिए यह करें
- अधिकारियों के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को छिपाने के तरीके को देखें और जानें ताकि इसका महत्व समझ सकें। अभ्यास करने वाले अधिकारियों के लिए सुगम पहुंच सुनिश्चित करके उनका समर्थन करें।
- निकासी मार्गों का अध्ययन करें और निकटतम आश्रय या सुरक्षित क्षेत्र की पहचान करें।
- बताए गए रास्तों का उपयोग सही से करें।
- यदि आवश्यक हो तो बुजुर्गों या विकलांग व्यक्तियों की सहायता करें।
- शांत रहें और अधिकारियों या मार्शलों के निर्देशों को सुनें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed