{"_id":"2bfbbc6fb5a03f062af51f7aa8e672b5","slug":"mini-farmers-school-in-faridabad-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिनी किसान स्कूल बनाने का प्रस्ताव तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिनी किसान स्कूल बनाने का प्रस्ताव तैयार
ब्यूरो/ अमर उजाला, फरीदाबाद
Updated Tue, 17 Feb 2015 09:31 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
कृषि विभाग ने क्षेत्र में मिनी किसान स्कूल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्र में 12 मिनी स्कूल बन जाएंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
क्षेत्र के साथ 62 छोटे-बडे़ गांव जुड़े हुए हैं। इन सभी गांवों के किसानों को कृषि विभाग से जोड़ने के लिए इन गांवों को क्लस्टर में बनाया जाएगा। इसके बाद ये स्कूल स्थापित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी तक क्षेत्र में दो किसान स्कूल सोतई गांव और हीरापुर गांव में हैं। वहां समय-समय पर किसानों के लिए कक्षाएं लगती हैं। इसमें फसल के दौरान क्या-क्या सावधानियां, कौन-कौन सी तकनीकें अपनाई जानी हैं।
इसकी जानकारी कई किसानों को सही समय पर नहीं मिल पातीं। इसके अलावा कई बार किसानों ने अपने अलग-अलग गांवों में स्कूलों को स्थापित करने की भी मांग की है।
विभाग के अनुसार प्रस्ताव पास होने के बाद स्कूलों के लिए कुछ जमीन भी ली जा सकती है। अभी तक ये स्कूल खुले में लगते हैं।
स्कूलों के स्थापित होने के बाद प्रत्येक माह में दो से तीन कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग के अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रस्ताव की मंजूरी पर सभी बातें टिकी हैं।