हरियाणावासियों को तोहफा: इस गांव तक पहुंची दिल्ली की डीटीसी बस, मंत्री कैलाश गहलोत ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के गुभाना गांव तक विस्तारित बस 848 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विस्तार
दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के गुभाना गांव के लिए 848 नंबर के विस्तारित रूट पर बस को हरी झंडी दिखाई। कई सालों से गुभाना गांव के लोग मांग कर रहे थे।

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से लंबित मांग थी। जब मैं गुभाना गया। तो लोगों ने मुझे बताया कि दिल्ली जैसी उचित कनेक्टिविटी नहीं है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के गुभाना गांव तक विस्तारित बस 848 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/bUeAqBtBmf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
आगे कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने सार्वजनिक परिवहन को मजबूत किया है। अब लोगों को बस पकड़ने के लिए दो किलोमीटर पैदल नहीं चलना पड़ेगा। इससे गुभाना और आसपास के गांवों की महिलाओं के लिए चीजें आसान हो जाएंगी।