{"_id":"687ba294315c97ceb607f220","slug":"missing-teenager-father-accused-a-junk-dealer-of-assault-in-ghaziabad-2025-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब तक नहीं मिला: गाजियाबाद में 15 जुलाई से लापता किशोर, कबाड़ी की दुकान पर मिली साइकिल; पिता ने लगाए ये आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब तक नहीं मिला: गाजियाबाद में 15 जुलाई से लापता किशोर, कबाड़ी की दुकान पर मिली साइकिल; पिता ने लगाए ये आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: श्याम जी.
Updated Sat, 19 Jul 2025 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार
वेव सिटी में एक किशोर 15 जुलाई से लापता है। उसकी साइकिल एक कबाड़ी की दुकान पर मिली है। पिता की शिकायत पर कबाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू की है।
विज्ञापन
विस्तार
वेव सिटी क्षेत्र में पांच दिन पहले एक 13 वर्षीय किशोर लापता हो गया। बासतपुर धौलाना हापुड़ निवासी मनोज कुमार पुत्र राजपाल सिंह हाल निवासी सत्यम सिटी लालकुंआ वेव सिटी ने अपने 13 वर्षीय बेटे वासू की गुमशुदगी को लेकर थाना वेव सिटी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को दी तहरीर में मनोज कुमार ने बताया कि उसका बेटा वासू 15 जुलाई की शाम लगभग सासत बजे जयपुरिया पार्क में साइकिल चलाने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में तलाश करते समय परिजनों को वासू की साइकिल जयपुरिया पार्क के पास स्थित एक कबाड़ी गौतम कुमार पुत्र विजयपाल की दुकान पर खड़ी मिली।
वासू के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कबाड़ी गौतम कुमार पर शक जताया है कि उसने ही वासू के साथ मारपीट कर उसे वहां से कहीं भगा दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि गुमशुदा किशोर के पिता मनोज कुमार की तहरीर के आधार पर कबाड़ी गौतम कुमार पुत्र विजयपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। किशोर को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही किशोर को बरामद किया जाएगा।

Trending Videos
पुलिस को दी तहरीर में मनोज कुमार ने बताया कि उसका बेटा वासू 15 जुलाई की शाम लगभग सासत बजे जयपुरिया पार्क में साइकिल चलाने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में तलाश करते समय परिजनों को वासू की साइकिल जयपुरिया पार्क के पास स्थित एक कबाड़ी गौतम कुमार पुत्र विजयपाल की दुकान पर खड़ी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
वासू के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कबाड़ी गौतम कुमार पर शक जताया है कि उसने ही वासू के साथ मारपीट कर उसे वहां से कहीं भगा दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि गुमशुदा किशोर के पिता मनोज कुमार की तहरीर के आधार पर कबाड़ी गौतम कुमार पुत्र विजयपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। किशोर को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही किशोर को बरामद किया जाएगा।