{"_id":"68b629b4b6d6db6d3f062e8e","slug":"ndmc-plans-to-give-a-new-look-to-roads-with-rs-90-crore-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: सड़कों पर नहीं मिलेंगे गड्ढे, दरारों से मिलेगी निजात; 90 करोड़ से होगा कायाकल्प, NDMC ने बनाई योजनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: सड़कों पर नहीं मिलेंगे गड्ढे, दरारों से मिलेगी निजात; 90 करोड़ से होगा कायाकल्प, NDMC ने बनाई योजनाएं
विनोद डबास, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 02 Sep 2025 04:48 AM IST
विज्ञापन
सार
नई दिल्ली क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर गड्ढे मुंह बाए खड़े हैं। दरारें और उखड़े हुए हिस्से न सिर्फ बदसूरत तस्वीर पेश करते हैं, बल्कि हादसों को न्योता भी देते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी रोजाना वाहनों में ऑफिस जाने वालों को उठानी पड़ती है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली क्षेत्र में सड़कों पर अब गड्ढे नहीं मिलेंगे। यही नहीं दरारों से निजात मिलेगी। एनडीएमसी ने 90 करोड़ रुपये से इन सड़कों को नया रूप देने की योजना बनाई है। इस तरह एक साल के दौरान देश के वीआईपी इलाके की 80 से ज्यादा सड़कें बिल्कुल नई शक्ल-सूरत में तैयार होंगी। हालांकि नई दिल्ली इलाके की सड़कों की स्थिति पहले से ही काफी अच्छी है।

Trending Videos
नई दिल्ली क्षेत्र में कई जगह सड़कों पर गड्ढे मुंह बाए खड़े हैं। दरारें और उखड़े हुए हिस्से न सिर्फ बदसूरत तस्वीर पेश करते हैं, बल्कि हादसों को न्योता भी देते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी रोजाना वाहनों में ऑफिस जाने वालों को उठानी पड़ती है। गाड़ियों का झटका, जाम और धूल, यह सब राजधानी की साख पर दाग जैसा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह योजना केवल मरम्मत तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सड़कों को ऐसी टेक्नोलॉजी से तैयार किया जाएगा जिससे वे लंबे वक्त तक टिकाऊ रहें। गड्ढों को भरने के बजाय पूरी सड़क की परत हटाकर नई परत बिछाई जाएगी। उसके बाद ऊपर से चिकनी फिनिश और चौड़े सफेद-पीले निशान लगाए जाएगे। इतना ही नहीं, कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को भी गड्ढों से जूझना नहीं पड़ेगा। इससे दिल्ली की छवि और बेहतर बनेगी।
अक्तूबर 2026 तक पूरा होगा काम
योजना के मुताबिक इस साल ठेकेदारों का चयन हो जाएगा और काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। एनडीएमसी का दावा है कि अक्तूबर 2026 तक सभी सड़कें दुरुस्त कर दी जाएंगी। यानी अगले साल दिवाली तक दिल्ली की सड़कों की शक्ल बदल जाएगी।
इन स्थानों पर सड़कों की बदलेगी तस्वीर
योजना में 80 से ज्यादा सड़कों को शामिल किया गया है। गोलचक्कर, कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, अशोक रोड और इंडिया गेट से सटे इलाके इसमें अहम हैं। सिर्फ कनॉट प्लेस की ही सड़कों पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं दूसरी सड़कों के लिए अलग-अलग हिस्सों के लिए कई-कई करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। कुल मिलाकर राजधानी का वीआईपी इलाका अगले साल तक नई पहचान लेकर सामने आएगा।