सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   4500 crore rupees will be invested in Yamuna City, tractors will be made

Noida News: यमुना सिटी में होगा 4500 करोड़ रुपये का निवेश, बनेंगे ट्रैक्टर

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 18 Aug 2025 08:27 PM IST
विज्ञापन
4500 crore rupees will be invested in Yamuna City, tractors will be made
विज्ञापन
- यीडा ने फैक्ट्री लगाने के लिए जारी किया 190 एकड़ जमीन आवंटन का आशय पत्र
loader
Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी में जापान की दिग्गज कंपनी ट्रैक्टर का निर्माण करेगी। कंपनी की ओर से सेक्टर-10 में करीब 190 एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर का निर्माण शुरू करने के लिए फैक्ट्री लगाने की योजना तैयार की गई है। सोमवार को यमुना प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने कंपनी को जमीन आवंटन का आशय पत्र जारी कर दिया। कंपनी की ओर से यहां करीब 4500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। जिससे करीब 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
सीईओ ने बताया कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड यमुना सिटी में अपना ट्रैक्टर निर्माण का प्लांट लगाने की इच्छुक है। भारतीय कंपनी एस्कॉर्ट्स ने वर्ष 2019 में जापानी कंपनी कुबोटा के साथ संयुक्त उपक्रम किया है। कंपनी यमुना सिटी के प्लांट में भारत के साथ विदेशी बाजारों में कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ट्रैक्टर का निर्माण करना चाहती है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जमीन आवंटन का आशय पत्र जारी कर दिया गया है। अब कंपनी जमीन आवंटन की आगे की प्रक्रिया पूरी कराएगी। कंपनी की ओर से निर्माण इकाई जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इससे पहले कंपनी ने 17 अगस्त 2024 को भारत सरकार के साथ एक समझौता किया था। समझौते में ट्रैक्टर निर्माण के लिए इकाई लगाने और रोजगार सृजन के अवसर पैदा करने पर सहमति बनी। यूपी सरकार के साथ हुई वार्ता में यमुना सिटी में करीब 200 एकड़ जमीन देने पर भी सहमति कंपनी ने बनाई थी। इस प्लांट से ट्रैक्टर निर्माण के अलावा पूरी दुनिया में आपूर्ति के लिए इंजन व अन्य कृषि उपकरण का निर्माण भी करने की योजना है। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रीनफील्ड विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर विनिर्माण क्षमता को बढ़ाना है। इस परियोजना में कुबोटा अपनी शोध भी भारतीय कंपनी से साझा करेगी।

पहले चरण में 2000 करोड़ का निवेश
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी पहले चरण में 2000 करोड़ रुपये निवेश कर सकती है। इसमें ट्रैक्टर प्लांट, वाणिज्यिक उपकरण प्लांट और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगीं। दूसरे चरण में बाजार की मांग और पहले चरण की संयंत्र क्षमता के उपयोग पर निवेश निर्भर करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed