{"_id":"697b7ae8c0f957350f05487f","slug":"67-centres-set-up-for-up-board-practical-exams-grnoida-news-c-23-1-lko1064-86436-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 67 केंद्र स्थापित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 67 केंद्र स्थापित
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईस्कूल और इंटर के 42,674 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 2 से 9 फरवरी तक होंगी परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन कराने के लिए शासन स्तर से केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। गौतमबुद्ध नगर में परीक्षाओं के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 42,674 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरे चरण में दो से नौ फरवरी तक परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सेक्टर मजिस्ट्रेट और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के केंद्रों की सूची जारी होने के साथ ही सभी कॉलेजों में लैब को अपडेट किया जा रहा है। परीक्षाओं को लेकर शुचिता और पारदर्शिता पर विशेष सख्ती बरती जा रही हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा। इसकी पूरी रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर ही आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर कराई जाएंगी। विद्यार्थी व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थी के रूप में शामिल हो रहे हैं, उन्हें अपने संबंधित अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर परीक्षा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन कराने के लिए शासन स्तर से केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। गौतमबुद्ध नगर में परीक्षाओं के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 42,674 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरे चरण में दो से नौ फरवरी तक परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सेक्टर मजिस्ट्रेट और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के केंद्रों की सूची जारी होने के साथ ही सभी कॉलेजों में लैब को अपडेट किया जा रहा है। परीक्षाओं को लेकर शुचिता और पारदर्शिता पर विशेष सख्ती बरती जा रही हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा। इसकी पूरी रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर ही आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर कराई जाएंगी। विद्यार्थी व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थी के रूप में शामिल हो रहे हैं, उन्हें अपने संबंधित अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर परीक्षा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन