{"_id":"6965e2424883955b32090f72","slug":"action-taken-on-the-incident-of-attempted-chain-snatching-from-an-elderly-woman-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेनो: बुजुर्ग महिला से चेन लूट के प्रयास की घटना पर एक्शन, ACP सेंट्रल नोएडा और बिसरख कोतवाल पर गिरी गाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेनो: बुजुर्ग महिला से चेन लूट के प्रयास की घटना पर एक्शन, ACP सेंट्रल नोएडा और बिसरख कोतवाल पर गिरी गाज
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार
ग्रेनो वेस्ट की ला रेजीडेंसिया सोसाइटी में एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट का प्रयास की घटना सामने आई थी। यह घटना ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के बी-1 टावर नंबर 15 में हुई थी।
एसीपी सेंट्रल नोएडा बिसरख दीक्षा सिंह और कोतवाली प्रभारी बिसरख मनोज सिंह पर गिरी गाज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लॉ रेजीडेंसिया सोसाइटी में बुजुर्ग महिला से चेन लूट का प्रयास की घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देरी से देने के कारण एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह और कोतवाली प्रभारी बिसरख मनोज सिंह पर गाज गिरी है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को क्राइम मीटिंग में दोनों अधिकारियों को फटकार लगाई। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देरी से देने के कारण घटना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण पुलिस आयुक्त ने दोनों अधिकारियों मौके पर कार्रवाई की। हालांकि दोनों अधिकारियों की जगह अभी किसी को चार्ज नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि आज शाम तक दोनों ही पदों पर अधिकारियों की तैनाती की जा सकती है।
Trending Videos
ग्रेनो वेस्ट की ला रेजीडेंसिया सोसाइटी में एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट का प्रयास की घटना सामने आई थी। यह घटना ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के बी-1 टावर नंबर 15 में हुई थी। जब बुजुर्ग महिला भारती जानी एक बच्ची के साथ लिफ्ट में प्रवेश कर रही थीं। तभी हेलमेट पहने एक व्यक्ति उनके पीछे लिफ्ट में घुस गया और महिला की चेन छीनने का प्रयास किया था। महिला के चिल्लाने पर बदमाश ने उन्हें धक्का दिया और मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने अपने फ्लैट पर पहुंचकर परिजनों को पूरी जानकारी दी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें हेलमेट पहने व्यक्ति को लिफ्ट में घुसते और भागते हुए देखा गया था। घटना के बाद से महिला काफी घबरा गई थी। उनके बेटे नरेंद्र लिफ्ट के अंदर ऐसी घटना होने से वे स्तब्ध थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों में भारी रोष दिखा था। उनका आरोप है कि सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था लचर थी और कोई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं था। निवासियों का आरोप था कि उनसे मोटा मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाता है, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते है। इससे सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।
पुलिस ने मामले में आरोपी रैपिडो चालक हाथरस निवासी राहुल यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद हुआ था। आरोपी बुकिंग पर अक्सर वहां जाता था। अन्य सोसाइटियों में भी इस तरह की घटनाओं की फिराक में था। ग्रेनो वेस्ट से बाइक चोरी भी कर चुका है।