{"_id":"6935b4ba4b94504ae509673e","slug":"after-a-long-time-the-construction-of-dadris-railway-road-will-take-place-grnoida-news-c-23-1-lko1064-82333-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: लंबे समय बाद होगा दादरी के रेलवे रोड का निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: लंबे समय बाद होगा दादरी के रेलवे रोड का निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करेगा निर्माण, जारी किया गया टेंडर, कंपनी का चयन होने के बाद शुरू होगा सड़क व नाली का काम
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दादरी के रेलवे रोड को बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। अफसरों का कहना है कि जल्द ही एजेंसी का चयन कर काम शुरू किया जाएगा। सड़क को आरसीसी से बनाने के साथ ही नाली और फुटपाथ आदि का काम भी होगा। सड़क बनने के बाद नगर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
दादरी नगर का रेलवे रोड बुरी तरह टूटा हुआ है। दादरी आरओबी से तिराहे के बीच सड़क टूटी होने के कारण वाहनों की रफ्तार कम रहती है। इससे जाम भी लगता है। साथ ही काफी हादसे भी हो चुके हैं। पिछले 15 साल से स्थानीय निवासी सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे। ताकि जाम की समस्या भी खत्म हो सके। पिछले माह प्राधिकरण ने करीब 2 किमी लंबी सड़क को बनाने का फैसला लिया था। हाल ही में प्राधिकरण ने सड़क के निर्माण कार्य का टेंडर जारी कर दिया है। करीब 16 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा। यहां पर आरसीसी की सड़क बनाई जाएगी। अफसरों ने बताया कि आरसीसी के साथ ड्रेन और फुटपॉथ का निर्माण भी होगा। सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग का काम भी होगा। अगले दो माह के अंदर एजेंसी का चयन कर निर्माण शुरू हो जाएगा। एजेंसी को 12 माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा करना होगा।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दादरी के रेलवे रोड को बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। अफसरों का कहना है कि जल्द ही एजेंसी का चयन कर काम शुरू किया जाएगा। सड़क को आरसीसी से बनाने के साथ ही नाली और फुटपाथ आदि का काम भी होगा। सड़क बनने के बाद नगर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
दादरी नगर का रेलवे रोड बुरी तरह टूटा हुआ है। दादरी आरओबी से तिराहे के बीच सड़क टूटी होने के कारण वाहनों की रफ्तार कम रहती है। इससे जाम भी लगता है। साथ ही काफी हादसे भी हो चुके हैं। पिछले 15 साल से स्थानीय निवासी सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे। ताकि जाम की समस्या भी खत्म हो सके। पिछले माह प्राधिकरण ने करीब 2 किमी लंबी सड़क को बनाने का फैसला लिया था। हाल ही में प्राधिकरण ने सड़क के निर्माण कार्य का टेंडर जारी कर दिया है। करीब 16 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा। यहां पर आरसीसी की सड़क बनाई जाएगी। अफसरों ने बताया कि आरसीसी के साथ ड्रेन और फुटपॉथ का निर्माण भी होगा। सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग का काम भी होगा। अगले दो माह के अंदर एजेंसी का चयन कर निर्माण शुरू हो जाएगा। एजेंसी को 12 माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन