{"_id":"6936c8b3999a912c96090b85","slug":"bihar-news-jjd-party-statement-on-viral-video-avinash-kumar-accused-tej-pratap-of-beating-mahua-patna-bihar-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : वायरल वीडियो पर तेज प्रताप की पार्टी का आया बयान, कहा- छवि को धूमिल करने के लिए किया गया ऐसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : वायरल वीडियो पर तेज प्रताप की पार्टी का आया बयान, कहा- छवि को धूमिल करने के लिए किया गया ऐसा
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Mon, 08 Dec 2025 06:16 PM IST
सार
Bihar : तेज प्रताप यादव के साथ पूर्व में भी कई मामले जुड़े जो मारपीट से संबंधित थे। सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है, जिसका खंडन करने के लिए तेज प्रताप यादव की पार्टी अब सामने आई है।
विज्ञापन
तेज प्रताप यादव प्रकरण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक लड़के ने फोटो के साथ पोस्ट किया, जिसमें उसने तेज प्रताप यादव पर यह आरोप लगाया कि तेज प्रताप ने मेरे कपड़े फड़वाए और वीडियो बनवाया। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद अब तेज प्रताप यादव की पार्टी का बयान सामने आया है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: मंगल पांडेय बोले- 31 जिलों में बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, 14 से 18 दिसंबर तक चलेगा अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधियों द्वारा तेज़प्रताप की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। महुआ के अविनाश कुमार का वीडियो वायरल है, जिसमें उसने कहा कि तेज प्रताप ने उन्हें मारा और नंगा वीडियो बनाया है। जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने कहा कि लगातार कई दिनों से हमारे नेता तेज प्रताप यादव के छवि को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ अनर्गल बयान दिए जा रहे हैं। आज सुबह में एक लड़का बयान दे रहा था कि मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। वह लड़का जिस तरह से अनर्गल बयान दे रहा है, यह सरासर गलत है। हम उसके इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसका खंडन करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: छह लोगों को कुचलते हुए फरार हो गया बेलगाम कार चालक, एक की मौत; लोगों में आक्रोश
जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने कहा कि यह विरोधियों के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है। यह एक सुनियोजित प्रोपगेंडा है। इसका मकसद हमारे पार्टी को तोडना और कमजोर करना है। जय सिंह राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी ने बहुत कम समय में इतनी लोकप्रियता हासिल की है, इससे लोग घबराने लगे हैं। क्योंकि कोई ऐसी पार्टी नहीं जो इतने कम समय में इतनी अधिक लोकप्रियता हासिल हुई हो। इसी बात से घबराकर कई लोग हमारे नेता की छवि को धूमिल करना चाहते हैं और हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए हम उन लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि अब ऐसे सभी लोगों पर हम लोग कानूनी कार्रवाई करेंगे, जो हमारी पार्टी और हमारे नेता के खिलाफ अनर्गल ब्यान दे रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें-Indigo Crisis: पटना से आज इंडिगो की 20 फ्लाइट कैंसिल, 11 दिसंबर तक ऐसा ही रहेगा हाल; देखिए पूरी लिस्ट
जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया पर हमारी पार्टी के नाम के कई पेज दिखते हैं जो कि हमारे नहीं हैं। हमारी पार्टी का पेज सोशल मीडिया पर अभी लॉन्च नहीं किए गए हैं। वह अभी अर्द्धनिर्मित हैं। जैसे ही पार्टी का पेज पूरी तरह बन जाएगा, सार्वजनिक रूप से इस बात की घोषणा भी की जाएगी।
।