सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: Civil Aviation Minister responds to the issue of runway expansion at Patna Airport: Rajya Sabha

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार का मुद्दा राज्यसभा में उठा, नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिया यह जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 08 Dec 2025 07:04 PM IST
सार

Bihar News: पटना एयरपोर्ट की लंबाई वर्तमान में 6800 फीट है। इसे बढ़ाकर 12 हजार फीट करना है। एयरपोर्ट की ओर से 700 मीटर जमीन मांगी गई है। पटना जिला प्रशासन इस पर काम कर रही है। 

विज्ञापन
Bihar News: Civil Aviation Minister responds to the issue of runway expansion at Patna Airport: Rajya Sabha
पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटना एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार की मांग काफी लंबे समय से हो रही है। पटना एयरपोर्ट ने इसके लिए जमीन की मांग भी की है। पटना जिला प्रशासन की ओर से इस दिशा में काम भी जारी है। आज रनवे का मामला राज्यसभा में उठाया गया। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि वर्तमान में हवाई अड्डे का संचालन सभी सुरक्षा मूल्यांकनों का पालन करते हुए किया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट का वर्तमान रनवे कई प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है, क्योंकि लोड पेनल्टी (जहां विमान के कुल भार को अनिवार्य रूप से कम करना पड़ता है) लागू करनी पड़ती है। इसके बावजूद मंत्रालय सभी सुरक्षा आकलनों के आधार पर संचालन सुनिश्चित कर रहा है।

Trending Videos


इस कारण से मुश्किलें आ रही हैं
नायडू ने यह जवाब कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा पूछे गए उस सवाल पर दिया, जिसमें उन्होंने लंबे समय से लंबित रनवे विस्तार परियोजना की प्रगति पर जानकारी मांगी थी। उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकार से लगातार अनुरोध किया है, क्योंकि भूमि राज्य का विषय है। हम रनवे का विस्तार इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में संचालन प्रभावित होता है। रनवे के एक ओर रेलवे ट्रैक है, जबकि दूसरी तरफ जू पार्क और एक ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है, जिसकी वजह से विस्तार में मुश्किलें आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Indigo Crisis: पटना से आज इंडिगो की 20 फ्लाइट कैंसिल, 11 दिसंबर तक ऐसा ही रहेगा हाल; देखिए पूरी लिस्ट

जमीन मिलने पर रनवे को बढ़ाया जाएगा
उन्होंने कहा कि हम लगातार राज्य सरकार के साथ इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं कि क्या जमीन उपलब्ध कराने की कोई संभावना बन सकती है। यदि राज्य सरकार वह जमीन उपलब्ध करा दे, जिसकी मांग हमने की है, तो हम निश्चित रूप से रनवे को बढ़ा सकते हैं। बड़े विमानों के संचालन के अलावा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पटना से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करना चाहती है, जिसकी राज्य में काफी मांग है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा है और लगातार बातचीत जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed