सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Auto driver's daughter Meenakshi wins first gold medal in World Boxing Championship

विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता: ऑटो चालक की बेटी मीनाक्षी की मेहनत लाई रंग, देश की झोली में डाला पहला स्वर्ण पदक

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 20 Nov 2025 03:02 PM IST
सार

जीत के बाद भावुक मीनाक्षी बोली कि परिवार की आर्थिक स्थिति सही होने के बाद भी पिता ने ऑटो चलाना नहीं छोड़ा है। उनका कहना है कि उनकी बेटी आज जो भी है। वो ऑटो के दम पर ही है। ऑटो से ही मैदान तक का सफर तय हुआ है।

विज्ञापन
Auto driver's daughter Meenakshi wins first gold medal in World Boxing Championship
विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में ऑटो चालक की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने जीता स्वर्ण पदक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट कांप्लेक्स में आयोजित विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में ऑटो चालक की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने भारत को पहला स्वर्ण पदक हासिल कराया है।  उन्होंने बताया कि उनको शिखर तक पहुंचाने में उनके पिता का अहम योगदान है। जीत के बाद भावुक मीनाक्षी बोली कि परिवार की आर्थिक स्थिति सही होने के बाद भी पिता ने ऑटो चलाना नहीं छोड़ा है। उनका कहना है कि उनकी बेटी आज जो भी है। वो ऑटो के दम पर ही है। ऑटो से ही मैदान तक का सफर तय हुआ है।

Trending Videos


मीनाक्षी हुड्डा ने बताया कि वह हरियाणा के रोहतक जिले के गांव रुड़की में रहती हैं। उन्होंने बताया जब मुक्केबाजी शुरू की तो परिवार के लोगों को तरह-तरह के ताने सुनने को मिलते थे। उन्होंने कहा कि बेटी तुम केवल अभ्यास पर ध्यान दो, तुम्हें विश्व स्तर की प्रतियोगिता में खेलना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आईटीबीपी में तैनात मीनाक्षी ने बताया कि ऑटो चालक की बेटी के नाम से उन्हें सब पहचानते हैं। अब तक जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुकी है। 2022 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, एशियन चैंपियनशिप में रजत, सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश और गांव का नाम रोशन किया है। विश्व मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने का सपना भी पूरा हो गया। 

गांव की बेटियों के लिए बनीं प्रेरणा
उन्होंने बताया कि पहले गांव के लोग ही कहते थे कि बेटी को मुक्केबाजी सिखा रहे हैं। उसके चेहरे पर चोट लग गई तो कोई शादी भी नहीं करेगा। अब वहीं लोग अपने बच्चों को लेकर मिलाने के लिए लाते हैं। मुक्केबाजी के टिप्स लेते हैं। उन्होंने बताया कि गांव की सोच बदलने में पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed