{"_id":"691ee2c42fb5879b5300a95a","slug":"world-boxing-association-president-boris-wein-had-a-special-conversation-with-amar-ujala-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: विश्व मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष बोरिस वेन बोले- भारत मेजबानी का हकदार; मुक्कबाजों के प्रदर्शन की सराहना की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: विश्व मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष बोरिस वेन बोले- भारत मेजबानी का हकदार; मुक्कबाजों के प्रदर्शन की सराहना की
अंकुर त्रिपाठी, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:18 PM IST
सार
अमर उजाला से खास बातचीत में बोरिस ने कहा कि भारत विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी का हकदार है। यहां की व्यवस्थाएं, खिलाड़ियों का उत्साह और आयोजन का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है।
विज्ञापन
विश्व मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष बोरिस वेन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दौरान विश्व मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष बोरिस वेन ने भारत की मेजबानी क्षमता और भारतीय मुक्केबाजों के प्रदर्शन की सराहना की। अमर उजाला से खास बातचीत में बोरिस ने कहा कि भारत विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी का हकदार है। यहां की व्यवस्थाएं, खिलाड़ियों का उत्साह और आयोजन का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि भारतीय मुक्केबाजों की मौजूदगी से प्रतियोगिता में रोमांच कई गुना बढ़ गया है। भारतीय खिलाड़ी अब केवल घरेलू स्तर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्व मुक्केबाजी संघ भारत के साथ मिलकर एक मजबूत टीम तैयार करने में सहयोग कर रहा है। संघ के पदाधिकारी भारतीय फेडरेशन के साथ खड़े हैं और आने वाले वर्षों में कई संयुक्त कार्यक्रम और प्रशिक्षण योजनाओं पर काम किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वह दो दिनों से प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। दोनों दिन भारतीय खिलाड़ियों ने क्वीन स्वीप की है। उन्होंने कहा कि कई विदेशी खिलाड़ियों को 5: 0 से हराकर यह साबित कर दिया है कि वह खेल को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर भारत में है। यहां खिलाड़ियों को वह सभी रणनीति सिखाई जा रही है, जिसकी सबसे अधिक जरूरत है। विश्व मुक्केबाजी संघ भारत की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह भारत में आने पर काफी खुश है। भारतीय भोजन करना उन्हें काफी पसंद हैं।
2028 ओलंपिक में पदक का दावेदार
भारत के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बोरिस ने कहा कि भारत 2028 ओलंपिक में कई पदक जीतने की क्षमता रखता है। भारतीय खिलाड़ियों में अपार क्षमता है। आने वाले समय में भारत का मुक्केबाजी में भविष्य बेहद उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में ही भारत के खिलाड़ी दूसरों को धूल चटा रहे हैं।