{"_id":"691eb9b16cfbc3e18c0c32c7","slug":"greater-noida-crime-news-youths-in-a-car-assaulted-restaurant-staff-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: कार सवार युवकों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: कार सवार युवकों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:18 PM IST
सार
घटना ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट की है। यहां रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ कुछ दबंगों ने अभद्रता और मारपीट की है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में कार सवार कुछ युवकों द्वारा कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में रेस्टोरेंट कर्मचारी संगीत कुमार ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि अल्फा-2 में उनका रेस्टोरेंट है। मंगलवार दोपहर को कार्यरत उनके सहकर्मी रिलेशन मैनेजर और एक महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता के साथ मारपीट की गई। आरोपी एक घंटे बाद दोबारा पहुंचे और मारपीट की। जिसकी सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है।
Trending Videos
शिकायतकर्ता के अनुसार, 26 अक्तूबर को इन्हीं युवकों ने रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ मारपीट की थी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी दुकान पर आकर स्टाफ से अभद्रता और हाथापाई करते हैं। जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे चार से पांच युवक एक रेस्टोरेंट कर्मचारी से किसी बात पर बहस बाजी करने के साथ गाली-गलौज करते है। फिर एक व्यक्ति कर्मचारी को थप्पड़ मार देता है। एक युवक रेस्टोरेंट पर काम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि दोपहर 3 बजे रेस्टोरेंट के बाहर कुर्सी पर बैठे होते वह अचानक से उठते हैं फिर काउंटर साफ कर रहे कर्मचारी को थप्पड़ मारकर पिटाई करने के बाद उसे कुर्सी से मारते हैं। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि बुधवार को पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मामले में कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत है। कार्रवाई की जा रही है।