{"_id":"68c6e50e06386da1cb0a5b45","slug":"blinkit-commerce-fined-rs-10000-for-throwing-garbage-noida-news-c-23-1-lko1064-75152-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: कूड़ा फेंकने पर ब्लिंकिट कॉमर्स पर 10 हजार का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: कूड़ा फेंकने पर ब्लिंकिट कॉमर्स पर 10 हजार का जुर्माना
विज्ञापन

विज्ञापन
-प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेनो वेस्ट में की कार्रवाई
-गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग देने पर सेक्टर निवासियों का सम्मान
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर ब्लिंकिट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 10 हजार का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। साथ ही अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वाले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। टीम ने अलग-अलग जगह पर लोगों को कूड़ा नहीं फेंकने के प्रति जागरूक किया। साथ ही गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग देने वाले सेक्टर के निवासियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा टीम केसाथ ग्रेनो वेस्ट के छोटी मिलक गांव में पहुंचे। वहां साफ-सफाई का निरीक्षण किया।यहां कूड़ा इधर उधर नहीं फेंकने व साफ सफाई बेहतर करने के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही इधर उधर कूड़ा फेंकने पर ब्लिंकिट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 10,500 का जुर्माना लगाया हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 130 मीटर रोड की सर्विस रोड पर सेक्टर इकोटेक-12 के पास अवैध रूप से कूड़ा फेंकने पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। उसे ग्रेनो वेस्ट स्थित प्राधिकरण के कार्यालय में खड़ा किया गया है। जुर्माना जमा करने के बाद ही ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ा जाएगा। रविवारको टीम ने सेक्टर-बीटा-1 और गामा-1 में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। लोगों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के प्रतिदिन आने की जानकारी ली। सहायक प्रबंधक गौरव बघेल और उनकी टीम ने सेक्टर-36 में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने वाले निवासियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सेक्टर पी-3, सिग्मा-1, सिग्मा -2, सिग्मा- 3, सिग्मा- 4, सेक्टर- 36 और सेक्टर- 37 में इस तरह का अभियान लगातार चलाए जा रहा है।
-- -- -- -- -
निवासियों से कूड़े को सेग्रिगेट करने और कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंकने की अपील की है। कूड़ा कलेक्शन वाहन आने पर ही कूड़ा देने को कहा गया है। निवासियों से शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करने की भी अपील की है।
श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ

Trending Videos
-गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग देने पर सेक्टर निवासियों का सम्मान
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर ब्लिंकिट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 10 हजार का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। साथ ही अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वाले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। टीम ने अलग-अलग जगह पर लोगों को कूड़ा नहीं फेंकने के प्रति जागरूक किया। साथ ही गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग देने वाले सेक्टर के निवासियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा टीम केसाथ ग्रेनो वेस्ट के छोटी मिलक गांव में पहुंचे। वहां साफ-सफाई का निरीक्षण किया।यहां कूड़ा इधर उधर नहीं फेंकने व साफ सफाई बेहतर करने के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही इधर उधर कूड़ा फेंकने पर ब्लिंकिट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 10,500 का जुर्माना लगाया हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 130 मीटर रोड की सर्विस रोड पर सेक्टर इकोटेक-12 के पास अवैध रूप से कूड़ा फेंकने पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। उसे ग्रेनो वेस्ट स्थित प्राधिकरण के कार्यालय में खड़ा किया गया है। जुर्माना जमा करने के बाद ही ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ा जाएगा। रविवारको टीम ने सेक्टर-बीटा-1 और गामा-1 में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। लोगों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के प्रतिदिन आने की जानकारी ली। सहायक प्रबंधक गौरव बघेल और उनकी टीम ने सेक्टर-36 में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने वाले निवासियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सेक्टर पी-3, सिग्मा-1, सिग्मा -2, सिग्मा- 3, सिग्मा- 4, सेक्टर- 36 और सेक्टर- 37 में इस तरह का अभियान लगातार चलाए जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निवासियों से कूड़े को सेग्रिगेट करने और कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंकने की अपील की है। कूड़ा कलेक्शन वाहन आने पर ही कूड़ा देने को कहा गया है। निवासियों से शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करने की भी अपील की है।
श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ