{"_id":"68d597532d2d3bab3a00d904","slug":"bullion-market-is-buzzing-bookings-increased-by-40-na-news-c-197-1-snp1008-142876-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: सराफा बाजार हुआ गुलजार, 40 फीसदी बुकिंग बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: सराफा बाजार हुआ गुलजार, 40 फीसदी बुकिंग बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Fri, 26 Sep 2025 02:08 AM IST
सार
सोनीपत में नवरात्र के दौरान सराफा बाजार में आभूषणों की बुकिंग में 40 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। सोने-चांदी के दाम बढ़ने के बावजूद ग्राहक करवाचौथ, धनतेरस व शादियों के लिए नए डिजाइनों की खरीदारी कर रहे हैं।
विज्ञापन
फोटो 37- सोनीपत के सुभाष चौक के पास मधु ज्वेलर्स शोरूम में आभूषण पसंद करते ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत। नवरात्र उत्सव की शुरुआत के साथ ही ग्राहक करवाचौथ, धनतेरस, दिवाली व शादियों के सीजन की खरीदारी में जुट गए हैं। आमतौर पर नवरात्र में खरीदारी करना शुभ माना जाता है। शुभ दिन होने के चलते सराफा बाजार में खरीदारी बढ़ने से बाजार गुलजार होने लगा है।
सोने व चांदी के भाव में तेजी के बावजूद नवरात्र की शुरुआत में ही सराफा बाजार में 40 फीसदी आभूषणों की बुकिंग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ग्राहक करवाचौथ, धनतेरस, दिवाली व शादियों के सीजन से पहले ही आभूषणों के डिजाइन पसंद कर बुकिंग करवा रहे हैं।
सुभाष चौक के पास मधु ज्वेलर्स शोरूम के संचालक रजत जैन ने बताया कि नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ सराफा बाजार में भी खरीदारी का दौर शुरू हो जाता है। नवरात्र के तीन दिन में सराफा बाजार में आभूषणों की 40 फीसदी बुकिंग बढ़ी है। साथ ही 25 फीसदी बिक्री में भी इजाफा हुआ है।
ग्राहक करवाचौथ, धनतेरस, दिवाली व शादियों के सीजन की तैयारी को लेकर अभी से आभूषणों के डिजाइन पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में अगले एक माह तक सराफा बाजार पूरी तरह गुलजार रहने वाला है। इससे पहले पितृपक्ष के चलते सराफा बाजार में मंदी का दौर रहा था।
सालभर में एक लाख से ऊपर पहुंचा सोने-चांदी का भाव
सराफा कारोबारी ने बताया कि इस साल सोने के दाम में करीब 42,000 व चांदी के दाम में 37,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बार सोने के दाम पिछले साल के अपेक्षा प्रति 10 ग्राम 72,000 रुपये से बढ़कर 1,140,00 रुपये पहुंच गया है जबकि चांदी पिछले साल के बजाय 95,000 रुपये से बढ़कर 1,32,000 रुपये तक पहुंच गई है।
वर्ष 2023 की बात करें तो उस समय सोने का दाम करीब 68,700 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोने-चांदी के दाम में इजाफा होने के बावजूद ग्राहक आभूषणों के लुभावने डिजाइन पसंद कर रहे हैं। नए डिजाइनों में कम वजन से आभूषणों को तैयार करवाया जा रहा है।
किटी सेट, टॉप्स, चूड़ियों की बढ़ी मांग
सराफा कारोबारी ने बताया कि ग्राहक करवाचौथ, धनतेरस के लिए कम वजनी किटी सेट, टॉप्स, अंगूठियां, मंगलसूत्र, हाथाें के कड़े व चूड़ियाें की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। नए-नए डिजाइनों को पसंद करने के साथ बुकिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा दिवाली व शादियों के सीजन को लेकर सराफा बाजार में गले का हार, रानी हार व कड़ों की ज्यादा डिमांड है।
Trending Videos
सोने व चांदी के भाव में तेजी के बावजूद नवरात्र की शुरुआत में ही सराफा बाजार में 40 फीसदी आभूषणों की बुकिंग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ग्राहक करवाचौथ, धनतेरस, दिवाली व शादियों के सीजन से पहले ही आभूषणों के डिजाइन पसंद कर बुकिंग करवा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुभाष चौक के पास मधु ज्वेलर्स शोरूम के संचालक रजत जैन ने बताया कि नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ सराफा बाजार में भी खरीदारी का दौर शुरू हो जाता है। नवरात्र के तीन दिन में सराफा बाजार में आभूषणों की 40 फीसदी बुकिंग बढ़ी है। साथ ही 25 फीसदी बिक्री में भी इजाफा हुआ है।
ग्राहक करवाचौथ, धनतेरस, दिवाली व शादियों के सीजन की तैयारी को लेकर अभी से आभूषणों के डिजाइन पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में अगले एक माह तक सराफा बाजार पूरी तरह गुलजार रहने वाला है। इससे पहले पितृपक्ष के चलते सराफा बाजार में मंदी का दौर रहा था।
सालभर में एक लाख से ऊपर पहुंचा सोने-चांदी का भाव
सराफा कारोबारी ने बताया कि इस साल सोने के दाम में करीब 42,000 व चांदी के दाम में 37,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बार सोने के दाम पिछले साल के अपेक्षा प्रति 10 ग्राम 72,000 रुपये से बढ़कर 1,140,00 रुपये पहुंच गया है जबकि चांदी पिछले साल के बजाय 95,000 रुपये से बढ़कर 1,32,000 रुपये तक पहुंच गई है।
वर्ष 2023 की बात करें तो उस समय सोने का दाम करीब 68,700 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोने-चांदी के दाम में इजाफा होने के बावजूद ग्राहक आभूषणों के लुभावने डिजाइन पसंद कर रहे हैं। नए डिजाइनों में कम वजन से आभूषणों को तैयार करवाया जा रहा है।
किटी सेट, टॉप्स, चूड़ियों की बढ़ी मांग
सराफा कारोबारी ने बताया कि ग्राहक करवाचौथ, धनतेरस के लिए कम वजनी किटी सेट, टॉप्स, अंगूठियां, मंगलसूत्र, हाथाें के कड़े व चूड़ियाें की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। नए-नए डिजाइनों को पसंद करने के साथ बुकिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा दिवाली व शादियों के सीजन को लेकर सराफा बाजार में गले का हार, रानी हार व कड़ों की ज्यादा डिमांड है।