{"_id":"6923fdd8152c696a37095487","slug":"delhi-doctor-dies-in-horrific-nh-9-road-accident-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ग्रेनो में रफ्तार ने ली जान: NH-9 बाईपास पर सड़क हादसा, मंदिर की दीवार से टकराई कार; दिल्ली के डॉक्टर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेनो में रफ्तार ने ली जान: NH-9 बाईपास पर सड़क हादसा, मंदिर की दीवार से टकराई कार; दिल्ली के डॉक्टर की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:10 PM IST
सार
एनएच-91 बाईपास पर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। जहां दिल्ली के एक डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। पलटते हुए एक मंदिर की दीवार से जा टकराई।
विज्ञापन
दिल्ली के डॉक्टर की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बादलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली के डॉक्टर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एनएच-91 बाईपास पर धूम मानिकपुर चौकी क्षेत्र के समीप एक तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार (डीएल 7सी डब्ल्यू 5668) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलटते हुए पास स्थित मंदिर की दीवार से जा टकराई।
Trending Videos
टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मंदिर की दीवार भी टूट गई। कार चला रहे अमित कुमार निवासी करावल नगर नई दिल्ली हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉ अमित दिल्ली से खुर्जा स्थित एक अस्पताल जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अमित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार के चलते वाहन का अनियंत्रित होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।