{"_id":"68f8d2aef1e31b037f0372a7","slug":"buses-will-run-extra-trips-on-bhai-dooj-and-chhath-puja-grnoida-news-c-23-1-lko1064-78607-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: भाई-दूज और छठ पूजा पर अतिरिक्त फेरे लगाएंगी बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: भाई-दूज और छठ पूजा पर अतिरिक्त फेरे लगाएंगी बसें
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। भाई दूज और छठ पूजा पर भी लोगों को घर आने-जाने के लिए रोडवेज की बसें रात-दिन चलेंगी। 30 अक्तूबर तक बसों का संचालन नियमित रहेगा। भाई दूज पर महिलाएं भाइयों के घर आती-जाती है। स्थानीय व निकटवर्ती जनपदों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से 117 बसें सिकंद्राबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, टप्पल, खैर, आगरा, मथुरा समेत 18 रूटों पर चल रही हैं। जिन रूटों पर अधिक सवारियां होंगी उन पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
गाजियाबाद और साहिबाबाद से सिकंद्राबाद, बुलंदशहर समेत अन्य स्थानों के लिए 150 बसों का संचालन होगा। इस रूट पर यात्रियों का अधिक आना-जाना होता है। अधिकारियों ने चालकों को बसों को दादरी के अंदर से सवारियां लेकर निकालने के निर्देश दिए हैं।
वर्जन
यूपी राज्य परिवहन निगम ने 17 से 30 अक्बूतर तक लगातार बसों का संचालन करने का आदेश दिया है। भाई दूज और छठ पूजा के दौरान चालक और परिचालकों को सतर्क रखा जाएगा। -अनिल कुमार शर्मा, एआरएम, ग्रेटर नोएडा डिपो
Trending Videos
नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से 117 बसें सिकंद्राबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, टप्पल, खैर, आगरा, मथुरा समेत 18 रूटों पर चल रही हैं। जिन रूटों पर अधिक सवारियां होंगी उन पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद और साहिबाबाद से सिकंद्राबाद, बुलंदशहर समेत अन्य स्थानों के लिए 150 बसों का संचालन होगा। इस रूट पर यात्रियों का अधिक आना-जाना होता है। अधिकारियों ने चालकों को बसों को दादरी के अंदर से सवारियां लेकर निकालने के निर्देश दिए हैं।
वर्जन
यूपी राज्य परिवहन निगम ने 17 से 30 अक्बूतर तक लगातार बसों का संचालन करने का आदेश दिया है। भाई दूज और छठ पूजा के दौरान चालक और परिचालकों को सतर्क रखा जाएगा। -अनिल कुमार शर्मा, एआरएम, ग्रेटर नोएडा डिपो