{"_id":"68c634f58bf3f632030b3f7d","slug":"ca-wife-jumped-from-13th-floor-with-son-in-greater-noida-both-died-she-was-worried-about-her-son-illness-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'हमारे कारण तुम्हारी जिंदगी खराब... अब और नहीं, माफ करना', 13वीं मंजिल से कूदकर मां-बेटे ने इसलिए दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'हमारे कारण तुम्हारी जिंदगी खराब... अब और नहीं, माफ करना', 13वीं मंजिल से कूदकर मां-बेटे ने इसलिए दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:15 AM IST
विज्ञापन
सार
ग्रेटर नोएडा में मानसिक रूप से बीमार बेटे के साथ मां ने 13वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। ग्रेनो वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी की घटना है। महिला इकलौते बेटे की बीमारी से परेशान थी।

suicide in greater noida
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी में शनिवार सुबह महिला ने बेटे के साथ 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना में साक्षी चावला (37) और बेटे दक्ष चावला (11) की मौत हो गई।
बिसरख पुलिस ने फ्लैट में मिली डायरी से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें आत्महत्या करने के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराते हुए महिला ने इकलौते बेटे की बीमारी की परेशानी का जिक्र किया है। जांच में सामने आया है कि बेटा मानसिक रूप से बीमार था। इसको लेकर वह अवसाद में थी।
मूलरूप से उत्तराखंड के काशीपुर निवासी दर्पण चावला गुरुग्राम स्थित कंपनी में सीए हैं। वह ऐस सिटी सोसाइटी के ई-टावर में रहते हैं। पत्नी साक्षी और बेटा दक्ष भी साथ रहते थे। दक्ष बचपन से ही मानसिक रूप से बीमार था। इसको लेकर साक्षी परेशान थी। दक्ष का उपचार भी चल रहा था।

Trending Videos
बिसरख पुलिस ने फ्लैट में मिली डायरी से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें आत्महत्या करने के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराते हुए महिला ने इकलौते बेटे की बीमारी की परेशानी का जिक्र किया है। जांच में सामने आया है कि बेटा मानसिक रूप से बीमार था। इसको लेकर वह अवसाद में थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूलरूप से उत्तराखंड के काशीपुर निवासी दर्पण चावला गुरुग्राम स्थित कंपनी में सीए हैं। वह ऐस सिटी सोसाइटी के ई-टावर में रहते हैं। पत्नी साक्षी और बेटा दक्ष भी साथ रहते थे। दक्ष बचपन से ही मानसिक रूप से बीमार था। इसको लेकर साक्षी परेशान थी। दक्ष का उपचार भी चल रहा था।
9 बजे दर्पण ने पत्नी को बेटे को दवाई देने के लिए जगाया
डॉक्टरों के कहने पर बेटे को सुबह 9:30 बजे के करीब दवाई दी जाती थी। शनिवार सुबह करीब 9 बजे दर्पण ने पत्नी को बेटे को दवाई देने के लिए जगाया और दूसरे कमरे में जाकर आराम करने लगे। इसके बाद साक्षी ने बेटे को दवाई दी।
डॉक्टरों के कहने पर बेटे को सुबह 9:30 बजे के करीब दवाई दी जाती थी। शनिवार सुबह करीब 9 बजे दर्पण ने पत्नी को बेटे को दवाई देने के लिए जगाया और दूसरे कमरे में जाकर आराम करने लगे। इसके बाद साक्षी ने बेटे को दवाई दी।
10 बजे के करीब साक्षी ने बेटे के साथ लिफ्ट के पास मौजूद शाफ्ट की तरफ से छलांग लगा दी। मां-बेटे के गिरने के बाद मचे शोर के बाद दर्पण बाहर आए। पत्नी और बेटे के कूदने का पता चलने के बाद वह नीचे पहुंचे लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
साक्षी ने बेटे को लेकर छलांग लगाई
पुलिस ने बताया कि जिस जगह से साक्षी ने बेटे को लेकर छलांग लगाई वहां कुर्सी रखी हुई थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि साक्षी ने कुर्सी पर बेटे को चढ़ाकर धक्का दिया और फिर खुद छलांग लगा दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिल सकी है।
पुलिस ने बताया कि जिस जगह से साक्षी ने बेटे को लेकर छलांग लगाई वहां कुर्सी रखी हुई थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि साक्षी ने कुर्सी पर बेटे को चढ़ाकर धक्का दिया और फिर खुद छलांग लगा दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिल सकी है।
हम दुनिया छोड़ रहे हैं सॉरी
पुलिस को जांच में फ्लैट में एक डायरी मिली। डायरी में साक्षी ने पति दर्पण चावला के नाम लिखा था कि 'हम दुनिया छोड़ रहे हैं सॉरी'। हम तुम्हें अब और परेशान नहीं करना चाहते। हमारी वजह से तुम्हारी जिंदगी खराब न हो। हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। हमें माफ करना। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और अन्य परिस्थितियों की गहराई से जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों और सोसाइटी निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
पुलिस को जांच में फ्लैट में एक डायरी मिली। डायरी में साक्षी ने पति दर्पण चावला के नाम लिखा था कि 'हम दुनिया छोड़ रहे हैं सॉरी'। हम तुम्हें अब और परेशान नहीं करना चाहते। हमारी वजह से तुम्हारी जिंदगी खराब न हो। हमारी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। हमें माफ करना। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और अन्य परिस्थितियों की गहराई से जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों और सोसाइटी निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
तेज आवाज से लगा कि सिलिंडर फट गया
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि मां और बेटे ने शाफ्ट की तरफ से छलांग लगाई। वह बालकनी से नहीं कूदी। दोनों 13वीं मंजिल से गिरे थे। गिरने के बाद काफी तेज से आवाज आई लगा कि सिलिंडर फट गया हो।
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि मां और बेटे ने शाफ्ट की तरफ से छलांग लगाई। वह बालकनी से नहीं कूदी। दोनों 13वीं मंजिल से गिरे थे। गिरने के बाद काफी तेज से आवाज आई लगा कि सिलिंडर फट गया हो।
मौके से सुसाइड नोट मिला है। बेटे के बीमार रहने से मां परेशान थी। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी सेंट्रल