{"_id":"68c64481322c546c860074f4","slug":"deputy-cm-brajesh-pathak-will-conduct-a-class-in-gadhi-shahdara-school-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: गढी शाहदरा के स्कूल में कक्षा लगाएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, छात्र देंगे सवालों के जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: गढी शाहदरा के स्कूल में कक्षा लगाएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, छात्र देंगे सवालों के जवाब
अंकुर त्रिपाठी, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि पहली बार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनपद में छात्रों से बातचीत करने के लिए आ रहे हैं। वह सुविधाओं का भी भौतिक सत्यापन करेंगे।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा बिसरख ब्लॉक के उच्च प्राथमिक स्कूल गढी शाहदरा में सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक छात्र को पढ़ते नजर आएंगे। वह छात्रों से सवाल-जवाब भी करेंगे। इसके आधार पर वह शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन भी करेंगे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम स्कूल के निरीक्षण के लिए आ रहे हैं। वह यहां करीब आधे घंटे रुकेंगे।

Trending Videos
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि पहली बार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनपद में छात्रों से बातचीत करने के लिए आ रहे हैं। वह सुविधाओं का भी भौतिक सत्यापन करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के अधिकतर स्कूलों में छात्रों को स्मार्ट बोर्ड की मदद से शिक्षा दी जा रही है। निजी स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों में सभी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि बेहतर इंफ्रा होने के कारण स्कूल में करीब 270 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। 2021 में करीब 2.5 करोड़ रुपये की सीएसआर फंड से स्कूल को तैयार कराया गया है। इसके साथ ही हर कक्षा में स्मार्ट बोर्ड से छात्रों को पढ़ाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइंस व कंप्यूटर लैब में पढ़ाई कर रहे छात्र
डीसी निर्माण अविनाश सिंह ने बताया कि स्कूल में छात्रों के लिए साइंस व कंप्यूटर लैब का निर्माण भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के चारों ब्लॉक में 100 से अधिक स्कूलों में सीएसआर की मदद से सभी हाईटेक उपकरण भी लगवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक स्कूल गढी शाहदरा में छह कक्षाएं हैं। इसके साथ ही छात्रों के लिए कॉन्फ्रेस रूम भी है। उन्होंने बताया कि हर छात्र को सरकारी सभी सुविधाएं भी मिल रही हैं।