{"_id":"6856ec711fef0a2e45016278","slug":"civil-supervisor-dies-after-being-hit-by-a-dumper-at-a-construction-site-2025-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: निर्माण स्थल पर डंपर की चपेट में आकर सिविल सुपरवाइजर की मौत, परिजन ने लगाया जानबूझकर कुचलने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: निर्माण स्थल पर डंपर की चपेट में आकर सिविल सुपरवाइजर की मौत, परिजन ने लगाया जानबूझकर कुचलने का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 21 Jun 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना अचानक नहीं बल्कि लापरवाही और लापरवाह ड्राइविंग का नतीजा लग रही है। मृतक के परिजनों ने इस हादसे को संदेहास्पद बताया है और आरोप लगाया है कि गजेन्द्र तिवारी को जानबूझकर डंपर से कुचला गया है।

Accident Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेनो वेस्ट के पतवाड़ी स्थित निराला वर्ल्ड सोसाइटी में शनिवार दोपहर निर्माण कार्य के दौरान एक डंपर ने सिविल सुपरवाइजर को कुचल दिया। मृतक की पहचान गजेन्द्र तिवारी (65) निवासी देवरिया के रूप में हुई है। वह सोसाइटी में बिल्डर कंपनी की ओर से निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे थे। वहीं सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने डंपर व उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।

Trending Videos
परिजन के मुताबिक घटना करीब ढाई बजे की है। आरोप है निर्माण कार्य में लगे डंपर का चालक वाहन को पहले यूटर्न लेकर साइट पर लाया और फिर अचानक उसे बैक करने लगा। उसी दौरान पीछे खड़े सुपरवाइजर गजेन्द्र तिवारी डंपर की चपेट में आ गए और वाहन के पिछले पहिए के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना अचानक नहीं बल्कि लापरवाही और लापरवाह ड्राइविंग का नतीजा लग रही है। मृतक के परिजनों ने इस हादसे को संदेहास्पद बताया है और आरोप लगाया है कि गजेन्द्र तिवारी को जानबूझकर डंपर से कुचला गया है। उनका कहना है कि चालक ने पीछे देखने या हॉर्न देने की कोई कोशिश नहीं की, बल्कि सीधा वाहन सुपरवाइजर पर चढ़ा दिया।
मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह कहना है मामले की गंभीरता को देखते घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी की मदद से जब मामले की जांच की तो पता चला कि हादसा वाहन को बैक करने के दौरान हुआ है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।