{"_id":"68cb271db78de35d2903cc35","slug":"disposal-at-the-plant-stopped-creating-a-mountain-of-24000-metric-tons-of-garbage-na-news-c-246-1-sknl1023-143974-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: प्लांट में निस्तारण रुका, 24 हजार एमटी कूड़े के बने पहाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: प्लांट में निस्तारण रुका, 24 हजार एमटी कूड़े के बने पहाड़
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
राजेश कुमार
यमुनानगर। शहर में न तो कूड़े का ठीक से उठान हो रहा है और ठीक से प्रबंधन न होने से कैल स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कूड़े के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ बन गए हैं। शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान व लिफ्टिंग का ठेका नई एजेंसी पूजा कंसलटेंट को दिया गया है। 16 दिन में भी एजेंसी अपने संसाधनों को पूरा नहीं कर सकी है। यही वजह है कि पूरा प्लांट कूड़े से अट चुका है।
प्लांट के आसपास बदबू का माहौल है। प्लांट के अंदर जाना भी मुश्किल हो गया है। निस्तारण न होने से जेसीबी की मदद से कूड़े किसी तरह समन्वयित किया जा रहा है। दो-दो एजेंसियां मिलकर भी कैल प्लांट में कूड़े के ढेर कम नहीं कर पा रही हैं। पिछले वर्ष शहर से कूृड़ा उठाने का ठेका श्री श्याम एसोसिएट एजेंसी के पास था।
जिसका टेंडर एक सितंबर को खत्म हो चुका है। कूड़ा उठान के साथ-साथ इस एजेंसी को प्लांट में डाले गए कूड़े का निस्तारण भी करना था। अभी तक श्री श्याम एसोसिएट प्लांट से कूड़े को खत्म नहीं कर पाई है। प्लांट में करीब 20 हजार मीट्रिक टन कूड़ा ऐसा है जिसका निस्तारण पहली एजेंसी को करना है। इनकी मशीनरी में आए दिन कोई न कोई फाल्ट आता रहता है, इससे कूड़े का निस्तारण रुक जाता है। गत सप्ताह मशीनरी का पटा टूट गया था जिससे कूड़े के निस्तारण पर ब्रेक लग गया है। संवाद

यमुनानगर। शहर में न तो कूड़े का ठीक से उठान हो रहा है और ठीक से प्रबंधन न होने से कैल स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कूड़े के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ बन गए हैं। शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान व लिफ्टिंग का ठेका नई एजेंसी पूजा कंसलटेंट को दिया गया है। 16 दिन में भी एजेंसी अपने संसाधनों को पूरा नहीं कर सकी है। यही वजह है कि पूरा प्लांट कूड़े से अट चुका है।
प्लांट के आसपास बदबू का माहौल है। प्लांट के अंदर जाना भी मुश्किल हो गया है। निस्तारण न होने से जेसीबी की मदद से कूड़े किसी तरह समन्वयित किया जा रहा है। दो-दो एजेंसियां मिलकर भी कैल प्लांट में कूड़े के ढेर कम नहीं कर पा रही हैं। पिछले वर्ष शहर से कूृड़ा उठाने का ठेका श्री श्याम एसोसिएट एजेंसी के पास था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसका टेंडर एक सितंबर को खत्म हो चुका है। कूड़ा उठान के साथ-साथ इस एजेंसी को प्लांट में डाले गए कूड़े का निस्तारण भी करना था। अभी तक श्री श्याम एसोसिएट प्लांट से कूड़े को खत्म नहीं कर पाई है। प्लांट में करीब 20 हजार मीट्रिक टन कूड़ा ऐसा है जिसका निस्तारण पहली एजेंसी को करना है। इनकी मशीनरी में आए दिन कोई न कोई फाल्ट आता रहता है, इससे कूड़े का निस्तारण रुक जाता है। गत सप्ताह मशीनरी का पटा टूट गया था जिससे कूड़े के निस्तारण पर ब्रेक लग गया है। संवाद