{"_id":"68f8d4b24a04a23c920f4437","slug":"fir-lodge-grnoida-news-c-23-1-lko1064-78613-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: जाति सूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर दो महिला समेत 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: जाति सूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर दो महिला समेत 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
- पंचकूला कॉलोनी में रह रहे परिवार को प्रताड़ित करने का मामला आया सामने
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के पंचकूला कॉलोनी में रह रहे परिवार के साथ गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से शिकायत कर दो महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के पंचकूला कॉलोनी में नेमवती देवी परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने कॉलोनी में 85 वर्ग गज का मकान खरीदा है। मकान लेने के बाद से ही पड़ोस में रहने वाले जय नरदेव, ज्योति, कपिल चौधरी आदि षड्यंत्र के तहत परेशान करते हैं। कहते हैं कि इस मकान को तो कम धनराशि में हमें खरीदना था। तुम कहां से आ गए। इस बात को लेकर 20 अगस्त को सुबह के समय एकत्र होकर आए और महिला घर में जबरन घुस गए। गाली-गलौज कर अभद्रता कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
7 सितंबर को पीड़िता की पुत्री के साथ बाहर जाने के दौरान गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह अपनी इज्जत बचाकर घर पर लौट कर आई। पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों को भी शिकायत-पत्र भेजकर शिकायत की। कोई कार्रवाई नहीं की गई। जनता दर्शन में घटना की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी के आदेश पर जय नरदेव, ज्योति, कपिल चौधरी, गीता, रमेश, माधुरी और अमित के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के पंचकूला कॉलोनी में रह रहे परिवार के साथ गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से शिकायत कर दो महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के पंचकूला कॉलोनी में नेमवती देवी परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने कॉलोनी में 85 वर्ग गज का मकान खरीदा है। मकान लेने के बाद से ही पड़ोस में रहने वाले जय नरदेव, ज्योति, कपिल चौधरी आदि षड्यंत्र के तहत परेशान करते हैं। कहते हैं कि इस मकान को तो कम धनराशि में हमें खरीदना था। तुम कहां से आ गए। इस बात को लेकर 20 अगस्त को सुबह के समय एकत्र होकर आए और महिला घर में जबरन घुस गए। गाली-गलौज कर अभद्रता कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
विज्ञापन
विज्ञापन
7 सितंबर को पीड़िता की पुत्री के साथ बाहर जाने के दौरान गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह अपनी इज्जत बचाकर घर पर लौट कर आई। पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों को भी शिकायत-पत्र भेजकर शिकायत की। कोई कार्रवाई नहीं की गई। जनता दर्शन में घटना की शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी के आदेश पर जय नरदेव, ज्योति, कपिल चौधरी, गीता, रमेश, माधुरी और अमित के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।