{"_id":"6828459854d3e45bcc01304b","slug":"firefighters-brought-the-fire-in-the-burger-store-under-control-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Greater Noida: कमर्शियल बेल्ट स्थित बर्गर स्टोर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप; दमकलकर्मियों ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Greater Noida: कमर्शियल बेल्ट स्थित बर्गर स्टोर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप; दमकलकर्मियों ने पाया काबू
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 17 May 2025 01:45 PM IST
विज्ञापन

बर्गर स्टोर में लगी भीषण आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत अल्फा-1 की कमर्शियल बेल्ट स्थित एक फूड स्टोर में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक बर्गर सिंह के स्टोरी में आग लगते ही ग्रीन बेल्ट में हड़कंप मच गया और व्यापारियों सहित राहगीरों में अफरातफरी मच गई।

Trending Videos
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय स्टोर में मौजूद सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लोगों के अनुसार आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया था। लपटें इतनी तेज थीं कि पास के अन्य दुकानदारों को भी अपनी दुकानें खाली करनी पड़ीं। आग के कारण दुकान में रखा जरूरी सामान जलकर राख हो गया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना गया है, हालांकि दमकल विभाग और पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है ताकि सही कारणों की पुष्टि की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन