{"_id":"68c6e3a133d84a894609d568","slug":"girl-missing-grnoida-news-c-23-1-lko1064-75093-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: घर से बिना बताए निकली किशोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: घर से बिना बताए निकली किशोरी
विज्ञापन

विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। सुरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़िता की मां ने केस दर्ज कराया है कि वह सुरजपुर क्षेत्र के एक मकान में किराये पर रहती हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी 18 अगस्त को सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुत्री ने हाल ही में नौवीं कक्षा में दाखिला लिया था। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है। ब्यूरो
अज्ञात ट्रक की टक्कर से युवक घायल
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के भाई तेजवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई राकेश कुमार 4 सितंबर को कंपनी के काम से बाइक पर निकला था। इसी दौरान जगत फार्म के सामने पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राकेश को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कोतवाली प्रभारी सर्वेश सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो

Trending Videos
अज्ञात ट्रक की टक्कर से युवक घायल
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के भाई तेजवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई राकेश कुमार 4 सितंबर को कंपनी के काम से बाइक पर निकला था। इसी दौरान जगत फार्म के सामने पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राकेश को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कोतवाली प्रभारी सर्वेश सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन