{"_id":"6965217ab540565aaf0e9ca2","slug":"societies-in-yamuna-citys-sector-22d-will-get-water-grnoida-news-c-491-1-gnd1001-3133-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: यमुना सिटी के सेक्टर-22डी की सोसाइटियों को मिलेगा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: यमुना सिटी के सेक्टर-22डी की सोसाइटियों को मिलेगा पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
-यमुना प्राधिकरण 8.41 करोड़ की लागत से बिछाएगा पानी की पाइपलाइन
-सेक्टर-22डी की 30 मीटर रोड भी होगी दुरुस्त
माई सिटी रिपोर्टर
यमुना सिटी। यमुना सिटी के सेक्टर-22 डी की सोसाइटियों में पानी का इंतजार अब खत्म होगा। यमुना प्राधिकरण सेक्टर में पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम करेगा। लाइन बिछाने के बाद ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और टाउनशिप को कनेक्शन दिया जाएगा। अभी यहां की सोसाइटियों में बोरवेल से पानी की आपूर्ति हो रही हैं। वहीं इसी सेक्टर की 30 मीटर रोड को भी दुरुस्त किया जाएगा। प्राधिकरण इन दोनों कामों पर 10 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगा। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू होगा।
यमुना सिटी के सेक्टर-22डी में इस समय दो सोसाइटी बनी हैं। जहां हजारों परिवार रह रहे हैं। जबकि इस सेक्टर में विभिन्न ग्रुप हाउसिंग और टाउनशिप का निर्माण कार्य चल रहा है। जिन दो सोसाइटी में लोग रहते हैं, वहां भी प्राधिकरण की तरफ से पानी की आपूर्ति नहीं होती है। जबकि वहां के निवासियों को बिल्डर की तरफ से पानी आपूर्ति की जा रही है। निवासियों ने बताया कि बोरवेल से ही पानी की आपूर्ति हो रही है। प्राधिकरण की तरफ से पानी की आपूर्ति नहीं है। बार-बार शिकायत के बाद अब प्राधिकरण ने सेक्टर22 डी में पानी की पाइपलाइन बिछाने का टेंडर जारी किया है।
30 मीटर रोड बनने से मिलेगी निवासियों को राहत
सोसाइटी एटीएस एल्योर और ओएसिस ग्रैंड स्टैंड सोसाइटी में लोगों ने रहना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे खरीदार अपने फ्लैटों में रहने आ रहे हैं, लेकिन दोनों सोसाइटी के बाहर यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे की 30 मीटर रोड बुरी तरह टूटी हुई है। लंबे समय बाद प्राधिकरण ने रोड को बनाने के लिए टेंडर निकाला है। सड़क को बनाने पर 2.24 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
Trending Videos
-सेक्टर-22डी की 30 मीटर रोड भी होगी दुरुस्त
माई सिटी रिपोर्टर
यमुना सिटी। यमुना सिटी के सेक्टर-22 डी की सोसाइटियों में पानी का इंतजार अब खत्म होगा। यमुना प्राधिकरण सेक्टर में पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम करेगा। लाइन बिछाने के बाद ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और टाउनशिप को कनेक्शन दिया जाएगा। अभी यहां की सोसाइटियों में बोरवेल से पानी की आपूर्ति हो रही हैं। वहीं इसी सेक्टर की 30 मीटर रोड को भी दुरुस्त किया जाएगा। प्राधिकरण इन दोनों कामों पर 10 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगा। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू होगा।
यमुना सिटी के सेक्टर-22डी में इस समय दो सोसाइटी बनी हैं। जहां हजारों परिवार रह रहे हैं। जबकि इस सेक्टर में विभिन्न ग्रुप हाउसिंग और टाउनशिप का निर्माण कार्य चल रहा है। जिन दो सोसाइटी में लोग रहते हैं, वहां भी प्राधिकरण की तरफ से पानी की आपूर्ति नहीं होती है। जबकि वहां के निवासियों को बिल्डर की तरफ से पानी आपूर्ति की जा रही है। निवासियों ने बताया कि बोरवेल से ही पानी की आपूर्ति हो रही है। प्राधिकरण की तरफ से पानी की आपूर्ति नहीं है। बार-बार शिकायत के बाद अब प्राधिकरण ने सेक्टर22 डी में पानी की पाइपलाइन बिछाने का टेंडर जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 मीटर रोड बनने से मिलेगी निवासियों को राहत
सोसाइटी एटीएस एल्योर और ओएसिस ग्रैंड स्टैंड सोसाइटी में लोगों ने रहना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे खरीदार अपने फ्लैटों में रहने आ रहे हैं, लेकिन दोनों सोसाइटी के बाहर यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे की 30 मीटर रोड बुरी तरह टूटी हुई है। लंबे समय बाद प्राधिकरण ने रोड को बनाने के लिए टेंडर निकाला है। सड़क को बनाने पर 2.24 करोड़ रुपये की लागत आएगी।