{"_id":"68c6bfbe300714f5c20505d2","slug":"society-on-the-brink-of-fire-leakage-in-basement-weakening-infrastructure-in-greater-noida-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"आग के मुहाने पर सोसाइटी: बेसमेंट में लीकेज से कमजोर हो रहा इंफ्रा, STP के काम नहीं करने पर निवासियों का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आग के मुहाने पर सोसाइटी: बेसमेंट में लीकेज से कमजोर हो रहा इंफ्रा, STP के काम नहीं करने पर निवासियों का विरोध
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:45 PM IST
विज्ञापन
सार
निवासियों ने बताया कि बिजली के बिल के नाम पर दोहरी मार पड़ रही है। वीकैम चार्ज एनपीसीएल की ओर से वसूला जा रहा है। जबकि मेंटेंनेस के रुप में भी बिजली का बिल लिया जा रहा है। निवासियों से अवैध रुप से वसूली की जा रही है।

संवाद के दौरान निवासियों ने उठाया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा में हाल ही में सोसाइटी के एक टॉवर में आग लग गई। आग लगने पर फायर के कोई भी उपकरणों ने काम नहीं किया। निवासियों ने अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। इसके साथ ही एसटीपी, कूड़े का निस्तारण, पानी की बर्बादी सहित कई मुद्दों को रविवार को अमर उजाला संवाद के दौरान राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के निवासियों ने उठाया। निवासियों का कहना है कि बेसमेंट में लीकेज और सीपेज के कारण सरिया गलने लगी है। कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। निवासियों को प्रतिदिन अपने साथ कोई न कोई अनहोनी का खतरा सताता रहता है।

Trending Videos
निवासियों ने बताया कि बिजली के बिल के नाम पर दोहरी मार पड़ रही है। वीकैम चार्ज एनपीसीएल की ओर से वसूला जा रहा है। जबकि मेंटेंनेस के रुप में भी बिजली का बिल लिया जा रहा है। निवासियों से अवैध रुप से वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि पानी की बर्बादी सोसाइटी में हो रही है। टंकियों में बाल्व नहीं लगाए गए हैं। पानी भर जाने के बाद कोई बंद करने वाला नहीं है। फोन करने के बाद भी मेंटेनेंस की टीम की ओर से पानी की सप्लाई को बंद नहीं किया जाता है। कुत्ते सोसाइटी में निवासियों के लिए आफत बन गए हैं। हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। प्राधिकरण को जल्द से जल्द इनकी कोई व्यवस्था करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कूड़े का नहीं हो रहा निस्तारण
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। पार्किंग में कूड़े की बदबू के कारण कोई जाता ही नहीं है। उनका कहना है कि एसटीपी भी काम नहीं कर रही है। खुले में गंदा पानी बहाया जा रहा है। तीन लाख रुपये पार्किंग के नाम से ले लिए गए,लेकिन अब तक पार्किंग नहीं लोगों को मिल पाई है। गंदा पानी भरे होने के कारण सोसाइटी में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
लोगों ने रखी अपनी बात
सोसाइटी में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है। हर टॉवर के उपकरण खराब हैं। - सत्यव्रत गुप्ता
पानी की बर्बादी सोसाइटी में लंबे समय से हो रही है। तत्काल इसे रोका जाना चाहिए। - अर्चना सिंह
वीकैम के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। एनपीसीएल और बिल्डर दोनों ओर से निवासियों से वसूली की जा रही है। - मनोज कक्कड़
बेसमेंट में लीकेज व सीपेज के कारण सोसाइटी का इंफ्रा कमजोर हो रहा है। किसी भी दिन कोई घटना घट सकती है। - सत्य प्रकाश यादव
क्लब से लेकर कोई भी अन्य सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है। - अनिल वार्ष्णेय
एसटीपी व कूड़े निस्तारण की कोई भी व्यवस्था सोसाइटी में नहीं हैं। - प्रदीप कुमार सक्सेना