सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Swachh Survekshan Awards Noida cleanest city in 3-10 lakh population category

Swachh Survekshan: देश के टॉप-23 शहरों की सुपर स्वच्छ लीग सूची में नोएडा, जानें दिल्ली-एनसीआर की रैंकिंग

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा/दिल्ली/गुरुग्राम/फरीदाबाद Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 17 Jul 2025 01:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Swachh Survekshan 2025 Ranking List: केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार भी इंदौर शहर शीर्ष पर रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर ने भी बाजी मार ली है। इस बार नोएडा सबसे स्वच्छ शहर रहा है।

Swachh Survekshan Awards Noida cleanest city in 3-10 lakh population category
वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार हर साल वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण करती है और स्वच्छ शहरों को सम्मान देती है। इस बार भी इंदौर लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष पर रहा है। तो वहीं इन सबके बीच 3-10 लाख जनसंख्या वर्ग में नोएडा सबसे स्वच्छ शहर रहा है। नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड मिला है। 

loader
Trending Videos


नोएडा को गोल्डन सिटी श्रेणी में रखा गया। जहां राष्ट्रपति से नगर विकास मंत्री एके शर्मा के साथ प्राधिकरण के सीईओ, एसीईओ को अवॉर्ड मिला है। पहली बार नोएडा शहर को राष्ट्रपति से सम्मान मिला है। सुपर स्वच्छ लीग (गोल्डन सिटी) 3-10 लाख आबादी वाले शहर में नोएडा को जगह मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नोएडा की रैंक जारी नहीं हुई
देश के टॉप-23 शहरों की सुपर स्वच्छ लीग सूची में नोएडा फिर शामिल हुआ है। राष्ट्रपति से शहर को सम्मान मिला है। चुनिंदा शहरों में शामिल होने से नोएडा की रैंक जारी नहीं हुई, लीग में नोएडा प्रदेश और एनसीआर से इकलौता शहर है।

जनवरी में बनाई गई थी सुपर स्वच्छ लीग
आवास व शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से जनवरी में स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम व्यवस्था में बदलाव किए गए थे। देश के जो शहर लगातार सर्वेक्षण में अपनी-अपनी श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे उनको रैंक की प्रतिस्पर्धा से बाहर करते हुए 12 शहरों की सुपर स्वच्छ लीग बना दी गई थी। इसमें नोएडा को भी शामिल किया गया था। शहरों का चयन 2023 के सर्वेक्षण मानक पर किया गया था।

स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा का सफर
- 2018 में 327
-2019 में 150
-2020 में देश में 25 और प्रदेश में नंबर-1
-2021 में देश में अपनी श्रेणी में चौथे नंबर पर, प्रदेश में नंबर-1, देश के सभी शहरों में 11 वें नंबर पर
-2022 में देश में 5 वें नंबर पर, प्रदेश में नंबर-1, देश के सभी शहरो में 11 वें नंबर पर
-2023 में प्रदेश में नंबर-1, देश के सभी शहरों में 14 नंबर पर

जानकारी के लिए बता दें कि सर्वेक्षण के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित विज्ञान भवन में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) की ओर से आयोजित एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान किए। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल और अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

गुरुग्राम को मिला स्वस्छ शहर का 41वां स्थान
वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में नगर निगम गुरुग्राम ने सुधार किया है। राष्ट्रीय स्तर पर41वां स्थान मिला है। हरियाणा में 7वें पायदान पर गुरुग्राम शहर शामिल हुआ है।  पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष सुधार की तरफ गुरुग्राम ने कदम बढ़ाए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 में गुरुग्राम को 140वां स्थान मिला था। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नागरिकों के सहयोग व योगदान से टॉप 10 शहरों में आने का लक्ष्य है।

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में फरीदाबाद का भी नाम
स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में फरीदाबाद ने देशभर में 21वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल 47वीं रैंक थी, जिसे सुधारते हुए इस बार 26 पायदान ऊपर आया है। हालांकि गार्बेज फ्री सिटी (GFC) रैंकिंग में फरीदाबाद को जीरो स्टार मिला है, जो कि शहर के कूड़ा प्रबंधन की सबसे बड़ी कमी है। एनसीआर में फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा के बाद तीसरे स्थान पर रहा। निगम का दावा है कि सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है, लेकिन GFC में बेहतर प्रदर्शन के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर और काम करना जरूरी है।

दिल्ली को भी मिला अवॉर्ड
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वस्थ सर्वेक्षण का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से स्वच्छ सर्वेक्षण एनडीएमसी का अवार्ड दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने लिया है। अवॉर्ड लेते हुए एनडीएमसी की तरफ से  वीडियो जारी कर जानकारी दी गई। क्लीनेस्ट स्मॉल सिटी का अवॉर्ड मिला है।

ये है सूची

केद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि सात साल से इंदौर लगातार स्वच्छता रैंकिंग में पहले स्थान पर आ रहा है। इससे दूसरे लोगों को तकलीफ होने लगी थी। वे कहते थे कि हर साल इंदौर को ही नंबर वन आना है तो फिर हमें काम क्यों करना। 

ये शहर शामिल है स्वच्छता लीग में
इंदौर के साथ 14 शहर स्वच्छता लीग में शामिल है। इनमें सूरत, नवी मुबंई, चंडीगढ़, नोएडा, तिरुपति, अंबिकापुर, नई दिल्ली, सासवड़, पाटन, उज्जैन, पंचगनी, वीटा, बुदनी जैसे शहर शामिल हैं। ये सभी शहर बीते तीन वर्षों में टाॅप थ्री रैंकिंग में रहे।

ये भी पढ़ें: Swachh Survekshan Awards: इंदौर लगातार 8वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर, सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे नंबर पर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed