{"_id":"68c6dfe9654096c9aa077896","slug":"t20-asia-cup-virat-enjoyed-india-pakistan-match-with-burger-babar-pizza-noida-news-c-1-gnd1002-3405561-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"टी-20 एशिया कप : विराट बर्गर, बाबर पिज्जा के साथ उठाया भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टी-20 एशिया कप : विराट बर्गर, बाबर पिज्जा के साथ उठाया भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ
विज्ञापन

विज्ञापन
कई मॉल के फूड कोर्ट और पब-बार में दिए गए तरह-तरह के ऑफर, लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर देखा मैच
संवाद न्यूज एजेंसी
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए रोमांचक टी-20 एशिया कप मुकाबले ने पूरे गौतमबुद्ध नगर को क्रिकेटमय कर दिया। रात आठ बजे मैच शुरू होने से पहले ही लोग टीवी और मोबाइल स्क्रीन के सामने बैठ गए। शहर के कई मॉल और पब-बार में बड़ी स्क्रीन लगाई गई। फूड कोर्ट और पब-बार में ‘विराट बर्गर’, ‘बाबर पिज्जा’ और ‘क्रिकेट स्पेशल कॉम्बो’ जैसे ऑफर दिए गए।
ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटियों और सेक्टरों में बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया गया। परिवार और दोस्तों के साथ लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया। क्रिकेट प्रेमी गौरव भाटी ने कहा कि पहलगाम की घटना को शायद ही कोई भारतीय भूल पाए, लेकिन आईसीसी नियमों के अनुसार, यदि कोई टीम मिश्रित इवेंट में खेलने से इनकार करती है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना होगा। पूरे शहर की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी रहीं। नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सिटी सेंटर मॉल, जीआइपी और पैसिफिक मॉल में लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया। गार्डन गैलेरिया के 37 से अधिक पब और बार में भी लाइव प्रसारण दिखाया गया।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए रोमांचक टी-20 एशिया कप मुकाबले ने पूरे गौतमबुद्ध नगर को क्रिकेटमय कर दिया। रात आठ बजे मैच शुरू होने से पहले ही लोग टीवी और मोबाइल स्क्रीन के सामने बैठ गए। शहर के कई मॉल और पब-बार में बड़ी स्क्रीन लगाई गई। फूड कोर्ट और पब-बार में ‘विराट बर्गर’, ‘बाबर पिज्जा’ और ‘क्रिकेट स्पेशल कॉम्बो’ जैसे ऑफर दिए गए।
ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटियों और सेक्टरों में बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया गया। परिवार और दोस्तों के साथ लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया। क्रिकेट प्रेमी गौरव भाटी ने कहा कि पहलगाम की घटना को शायद ही कोई भारतीय भूल पाए, लेकिन आईसीसी नियमों के अनुसार, यदि कोई टीम मिश्रित इवेंट में खेलने से इनकार करती है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना होगा। पूरे शहर की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी रहीं। नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सिटी सेंटर मॉल, जीआइपी और पैसिफिक मॉल में लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया। गार्डन गैलेरिया के 37 से अधिक पब और बार में भी लाइव प्रसारण दिखाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन