{"_id":"69761a723914d3a21d064d30","slug":"the-mixed-disability-england-team-sweated-it-out-for-four-hours-grnoida-news-c-23-1-lko1064-86180-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: मिश्रित दिव्यांग इंग्लैंड टीम ने चार घंटे तक बहाया पसीना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: मिश्रित दिव्यांग इंग्लैंड टीम ने चार घंटे तक बहाया पसीना
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय टीम भी पहुंची ग्रेटर नोएडा, सोमवार से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में करेगी अभ्यास
फोटो--
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। भारत व इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की मिश्रित दिव्यांग टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीरीज में दोनों टीमें किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहतीं। इसी कारण अभ्यास सत्रों में जमकर पसीना बहा रही हैं। भारतीय टीम 19 जनवरी से जयपुर में गहन अभ्यास में जुटी हुई थी। इंग्लैंड टीम ने रविवार से अभ्यास सत्र में भाग लिया। जहां खिलाड़ियों ने फिटनेस, फील्डिंग और रणनीति पर विशेष ध्यान दिया। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 जनवरी से पांच मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मैच खेले जाएंगे। अंतिम दो मैच जयपुर में होंगे। इस सीरीज के लिए न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि जिले के दर्शक में भी खासा उत्साहित हैं। ग्रेटर नोएडा का यह मैदान इस ऐतिहासिक सीरीज का साक्षी बनने जा रहा हैं। जहां खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित करेंगे कि जज्बा और मेहनत किसी भी शारीरिक चुनौती से कहीं बड़ा होता है।
सीरीज से पहले दोनों टीमें अपनी कमजोरियों पर काम कर रही हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी नई परिस्थितियों में खुद को ढालने और भारतीय हालात को समझने में जुटे हुए हैं। रविवार को इंग्लैंड टीम सुबह 11 बजे स्टेडियम पहुंच कर अभ्यास सत्र में शामिल हुई हैं। टीम ने अभ्यास शुरू किया और शाम तीन बजे तक गेंदबाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया। खिलाड़ियों ने लगभग चार घंटे तक लगातार अभ्यास कर अपनी तैयारियों को मजबूत किया।
-- -- -- -- -- --
ग्रेनो पहुंची भारतीय टीम
मिश्रित दिव्यांग भारतीय टीम सीरीज में शामिल होने के लिए रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुंची। टीम को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा होटल में ठहराया गया। टीम के खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए सोमवार से स्टेडियम में अभ्यास सत्र में भाग लेंगे और सीरीज को लेकर अपनी कमजोर कड़ी को मजबूत करने पर ध्यान देंगे। दोनों देशों के बीच यह दूसरी सीरीज हैं। इससे पहले पहली सीरीज इंग्लैंड में आयोजित हुई थी। इसमें भारतीय टीम को 6-1 से हार मिली थी।
Trending Videos
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। भारत व इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की मिश्रित दिव्यांग टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीरीज में दोनों टीमें किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहतीं। इसी कारण अभ्यास सत्रों में जमकर पसीना बहा रही हैं। भारतीय टीम 19 जनवरी से जयपुर में गहन अभ्यास में जुटी हुई थी। इंग्लैंड टीम ने रविवार से अभ्यास सत्र में भाग लिया। जहां खिलाड़ियों ने फिटनेस, फील्डिंग और रणनीति पर विशेष ध्यान दिया। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 जनवरी से पांच मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मैच खेले जाएंगे। अंतिम दो मैच जयपुर में होंगे। इस सीरीज के लिए न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि जिले के दर्शक में भी खासा उत्साहित हैं। ग्रेटर नोएडा का यह मैदान इस ऐतिहासिक सीरीज का साक्षी बनने जा रहा हैं। जहां खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित करेंगे कि जज्बा और मेहनत किसी भी शारीरिक चुनौती से कहीं बड़ा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीरीज से पहले दोनों टीमें अपनी कमजोरियों पर काम कर रही हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी नई परिस्थितियों में खुद को ढालने और भारतीय हालात को समझने में जुटे हुए हैं। रविवार को इंग्लैंड टीम सुबह 11 बजे स्टेडियम पहुंच कर अभ्यास सत्र में शामिल हुई हैं। टीम ने अभ्यास शुरू किया और शाम तीन बजे तक गेंदबाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया। खिलाड़ियों ने लगभग चार घंटे तक लगातार अभ्यास कर अपनी तैयारियों को मजबूत किया।
ग्रेनो पहुंची भारतीय टीम
मिश्रित दिव्यांग भारतीय टीम सीरीज में शामिल होने के लिए रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुंची। टीम को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा होटल में ठहराया गया। टीम के खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए सोमवार से स्टेडियम में अभ्यास सत्र में भाग लेंगे और सीरीज को लेकर अपनी कमजोर कड़ी को मजबूत करने पर ध्यान देंगे। दोनों देशों के बीच यह दूसरी सीरीज हैं। इससे पहले पहली सीरीज इंग्लैंड में आयोजित हुई थी। इसमें भारतीय टीम को 6-1 से हार मिली थी।