{"_id":"697626a60f068103ac030937","slug":"on-the-second-day-of-uttar-pradesh-day-school-presentations-captivated-the-audience-grnoida-news-c-1-noi1095-3880793-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: उत्तर प्रदेश दिवस के दूसरे दिन स्कूलों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: उत्तर प्रदेश दिवस के दूसरे दिन स्कूलों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नोएडा। सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शिल्प, कला और संस्कृति से जुड़े इस आयोजन का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत विद्यालयों की प्रस्तुतियों से हुई। आर्य पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-12, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर-51, सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल, बीजीएस विजनाथन स्कूल, राव कासल पब्लिक स्कूल, वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा और सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नृत्य नाटिका और लघु नाटिकाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रस्तुतियों में देशप्रेम, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत की सुंदर झलक देखने को मिली। छात्र-छात्राओं की सधी हुई प्रस्तुति, आकर्षक वेशभूषा और भावपूर्ण अभिनय को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अभिभावक और बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास नजर आया। इसके साथ ही शिल्प हाट में विभिन्न विभागों (बैंक, महिला, कृषि और पशु विभाग) द्वारा लगाए गए स्टाल और प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रहीं, जहां लोगों को सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी गई।
Trending Videos
नोएडा। सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शिल्प, कला और संस्कृति से जुड़े इस आयोजन का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत विद्यालयों की प्रस्तुतियों से हुई। आर्य पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-12, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर-51, सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल, बीजीएस विजनाथन स्कूल, राव कासल पब्लिक स्कूल, वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा और सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नृत्य नाटिका और लघु नाटिकाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रस्तुतियों में देशप्रेम, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत की सुंदर झलक देखने को मिली। छात्र-छात्राओं की सधी हुई प्रस्तुति, आकर्षक वेशभूषा और भावपूर्ण अभिनय को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अभिभावक और बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास नजर आया। इसके साथ ही शिल्प हाट में विभिन्न विभागों (बैंक, महिला, कृषि और पशु विभाग) द्वारा लगाए गए स्टाल और प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रहीं, जहां लोगों को सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी गई।