सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Revealed...First they used to get the trucks stolen, then they used to cut them up and sell the parts.

Noida News: खुलासा...पहले करवाते थे ट्रक चोरी, फिर काट कर बेच देते थे पुर्जें

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:30 PM IST
विज्ञापन
Revealed...First they used to get the trucks stolen, then they used to cut them up and sell the parts.
विज्ञापन
गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ा, चोरी के तीन गुड्स कैरियर वाहन और कटिंग उपकरण बरामद
Trending Videos

दिल्ली, गाजियाबद और एनसीआर के क्षेत्रों में बेचते थे पुर्जें

माई सिटी रिपोर्टर

नोएडा। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ कर ट्रक चोरी और काटकर पुर्जें बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है। हालांकि, गिरोह के चार बदमाश अभी भी गिरफ्त से बाहर है। कोतवाली फेज टू पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के तीन गुड्स कैरियर वाहन, दो केबिन और बड़ी मात्रा में वाहन काटने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह ट्रक के पुर्जों को दिल्ली, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में बेचते थे। पुलिस गिरोह के बाकि बदमाशों की तलाश में लगी है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कोतवाली फेज टू पुलिस ने सूचना के आधार पर भंगेल के पास सूचना के आधार पर छापा मारा। वहां से वाहनों को छिपाकर काटने वाले गिरोह के दो बदमाशों शालीमार गार्डन गाजियाबाद निवासी सलमान और शाहबेरी निवासी भानू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के तीन वाहन टाटा गुड्स कैरियर ट्रक, बुलेरो मैक्सी ट्रक और महिंद्रा पिकअप बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक ट्रक केबिन और एक महिंद्रा पिकअप केबिन भी बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा पुलिस ने वाहन चोरी और कटिंग में इस्तेमाल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर (घरेलू व कॉमर्शियल), गैस कटर, मेटल कटर, विभिन्न प्रकार के औजार, 28 अलग-अलग नंबर की चाबियां और घरेलू चाकू भी जब्त किए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये लोग अपने चार फरार साथियों के साथ एनसीआर में संगठित गिरोह चलाते हैं। इस गिरोह में दोनों के अलावा फकरुद्दीन उर्फ फकरू, फरमान उर्फ मुल्ला जी, यूनुस, कलाम और उसके भाई साजिम शामिल है।
औद्योगिक क्षेत्रों में रेकी कर ट्रक चुराता है गिरोह
इस गिरोह के बदमाश औद्योगिक क्षेत्रों में खड़े ट्रक व बड़े वाहनों की रेकी करते हैं। इसके बाद उन्हें चुराकर छिपा देते हैं। फिर गाड़ियों को कटवाकर पुर्जें व स्क्रैप निकलवा लेते हैं। ये बदमाश चोरी के वाहनों को हापुड़ के दीनानाथपुर पुठ्ठी में किराये पर लिए गए गोदाम में ले जाते थे। 50 हजार रुपये प्रतिमाह के किराये पर लिए गए इस गोदाम में ही वाहनों के पुर्जें अलग किए जाते थे। बाद में इन पुर्जों को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर बेच दिया जाता था और प्राप्त रकम को आपस में बांट लिया जाता था। इनके पुर्जों की बाजार में अच्छी कीमत मिल जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed