{"_id":"6935b34e3122731df10b472b","slug":"there-will-be-traffic-diversion-near-noida-stadium-today-noida-news-c-1-noi1095-3711649-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: आज नोएडा स्टेडियम के पास रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: आज नोएडा स्टेडियम के पास रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
विज्ञापन
विज्ञापन
वीआईपी मूवमेंट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की सूचना
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर वीआईपी मूवमेंट के चलते सोमवार को बदलाव रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर इसकी सूचना जारी की गई है। स्टेडियम में गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा की मां के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इसमें कई वीआईपी और वीवीआईपी के साथ बड़ी संख्या में आएंगे। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान, पार्किंग, स्टेडियम में प्रवेश व निकासी की योजना बनाई गई है। डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि डायवर्जन प्लान के मुताबिक ड्यूटी लगाई गई हैं। जरूरत पड़ते ही इस प्लान को प्रभावी कर दिया जाएगा। कोई भी यातायात संबंधी असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 से मदद ली जा सकती है।
कुछ यह रहेगा डायवर्जन प्लान-
-रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12-22 व 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 10-21 यूटर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए निकाला जाएगा।
-सेक्टर 12-22 व 56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड़ चौक से सेक्टर 31-25 चौक होकर आगे जाएगा।
-सेक्टर 12-22 व 56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 12-22 व 56 तिराहा से मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8-10-11-12 चौक से हरौला व झुंडपुरा चौक होकर निकाला जाएगा।
-डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी माल चौक, एडोबी चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ चौक होकर आगे भेजा जाएगा।
-सेक्टर 54 चौकी तिराहा से एडोबी चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31-25 चौक, निठारी होकर निकाला जाएगा।
-सिटी सेंटर की ओर से एडोबी चौक की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी अंडरपास से पहले बायें ओर से एनटीपीसी अंडरपास से बायें मुड़कर एनटीपीसी अंडरपास व सेक्टर 31-25 के मध्य बने यूटर्न से यूटर्न कर गिझौड चौक होकर आगे जाएगा।
-- -- -- -- --
यह रहेगी व्यवस्था-
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि विशिष्ट व अतिविशिष्ट लोगों के वाहन नोएडा स्टेडियम गेट नंबर दो से व सामान्य वाहन नोएडा स्टेडियम गेट नंबर चार से और पैदल आने वाले लोगों को गेट नंबर तीन से अंदर प्रवेश करेंगे। एडोबी कंपनी परिसर के पास खाली पड़े मैदान में रिजर्व पार्किंग रहेगी।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर वीआईपी मूवमेंट के चलते सोमवार को बदलाव रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर इसकी सूचना जारी की गई है। स्टेडियम में गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा की मां के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इसमें कई वीआईपी और वीवीआईपी के साथ बड़ी संख्या में आएंगे। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान, पार्किंग, स्टेडियम में प्रवेश व निकासी की योजना बनाई गई है। डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि डायवर्जन प्लान के मुताबिक ड्यूटी लगाई गई हैं। जरूरत पड़ते ही इस प्लान को प्रभावी कर दिया जाएगा। कोई भी यातायात संबंधी असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 से मदद ली जा सकती है।
कुछ यह रहेगा डायवर्जन प्लान-
-रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर 12-22 व 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 10-21 यूटर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए निकाला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
-सेक्टर 12-22 व 56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड़ चौक से सेक्टर 31-25 चौक होकर आगे जाएगा।
-सेक्टर 12-22 व 56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 12-22 व 56 तिराहा से मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8-10-11-12 चौक से हरौला व झुंडपुरा चौक होकर निकाला जाएगा।
-डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी माल चौक, एडोबी चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ चौक होकर आगे भेजा जाएगा।
-सेक्टर 54 चौकी तिराहा से एडोबी चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31-25 चौक, निठारी होकर निकाला जाएगा।
-सिटी सेंटर की ओर से एडोबी चौक की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी अंडरपास से पहले बायें ओर से एनटीपीसी अंडरपास से बायें मुड़कर एनटीपीसी अंडरपास व सेक्टर 31-25 के मध्य बने यूटर्न से यूटर्न कर गिझौड चौक होकर आगे जाएगा।
यह रहेगी व्यवस्था-
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि विशिष्ट व अतिविशिष्ट लोगों के वाहन नोएडा स्टेडियम गेट नंबर दो से व सामान्य वाहन नोएडा स्टेडियम गेट नंबर चार से और पैदल आने वाले लोगों को गेट नंबर तीन से अंदर प्रवेश करेंगे। एडोबी कंपनी परिसर के पास खाली पड़े मैदान में रिजर्व पार्किंग रहेगी।