सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Three people, including two sisters, were arrested for honey-trapping and duping people of Rs 5 lakh.

Noida News: हनीट्रैप में फंसाकर 5 लाख की ठगी में दो सगी बहनों समेत तीन धरे

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 07:22 PM IST
विज्ञापन
Three people, including two sisters, were arrested for honey-trapping and duping people of Rs 5 lakh.
विज्ञापन
बहनों ने पीड़ित को गोवा ले जाने का झांसा देकर बुलाने के बाद की थी ठगी
Trending Videos


माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर 51 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति से 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो बहनों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कस्बा कासना निवासी विनिशा (21) और उसकी छोटी बहन खुशी (19) व दनकौर के मुंजी खेड़ा निवासी दीपांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.90 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
गांव भनौता खेड़ी निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर कई दिन पहले एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाली दो युवतियों ने खुद के नाम विनिशा और खुशी बताए। धीरे-धीरे दोनों ने प्रेमभरी बातें कर उसे जाल में फंसा लिया। पीड़ित ने बताया कि युवतियों ने स्वयं को अविवाहित बताकर उससे शादी का वादा किया। वह भी भावनात्मक रूप से जुड़ गया। कई बार बातों में फंसाकर उससे ऑनलाइन करीब 50 हजार रुपये भी अपने खातों में जमा करा लिए। इसके बाद युवतियों ने शादी से पहले गोवा घूमने का लालच देकर 5 लाख रुपये मांगे और मिलने के लिए कासना स्थित निहाल देव पार्क बुलाया। 29 नवंबर की शाम पीड़ित निर्धारित स्थान पर पहुंचा और दोनों युवतियों से बातचीत कर रहा था तभी दो युवक मौके पर पहुंचे। दोनों ने पहले मारपीट की और फिर साजिशन 5 लाख रुपये छीनकर ले गए। चारों आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की या परिवार को बताया तो उनकी बातचीत और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीड़ित ने बताया कि लोक-लाज के डर से कई दिनों तक चुप रहा लेकिन जब परिवार के लोगों और भतीजों ने 5 लाख रुपये का हिसाब पूछा तब उसे पूरी घटना बताई। इसके बाद कासना कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिस व्यक्ति को दोनों बहनों ने शिकार बनाया है कि वह गांव में घर पर रहकर खेती करने के साथ घर काम संभालता है।

यह साजिश रची थी

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने साजिश रची थी कि तीनों मिलकर किसी अविवाहित व्यक्ति को अपने जाल में फंसाएंगे और फिर शादी के नाम पर पैसों की मांग करेंगे। पीड़ित अविवाहित व्यक्ति से विनिशा ने बातचीत करना शुरू किया था। इसके उपरांत साजिश के अनुसार खुशी भी बात करने लग गई थी। दोनों ने उसे पांच लाख रुपये मंगवाए थे। इसके बाद विनिशा ने बहन और अपने बॉयफ्रेंड दीपांशु और उसके साथी अजय ने पीड़ित से मारपीट कर पैसे लूट लिए। फरार आरोपी अजय की तलाश की जा रही है।

मां से लड़ाई कर अलग रह रही हैं बहनें
दोनों बहनों ने पढ़ाई छोड़ रखी है। वह मूलरूप से दनकौर की रहने वाली हैं। मां से लड़ाई के बाद कासना में कमरा लेकर अलग रह रही हैं। कुछ पैसे गिरोह ने खर्च कर दिए हैं। वहीं बाकी पैसे फरार आरोपी अजय के पास है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article